Free Ration Scheme: देश के 80 करोड़ लोगों को PM मोदी ने दिया दिवाली का तोहफा, पांच साल और मिलेगा मुफ्त में राशन
Free Ration Scheme: PM Modi gave Diwali gift to 80 crore people of the country, will get free ration for five more years

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
Free Ration Scheme: मुफ्त अनाज योजना के विस्तार से अगले दो वर्षों तक कोई बड़ा वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते दुर्ग (Chhattisgarh) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार की मुफ्त राशन योजना - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस विज्ञापन से करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
80 करोड़ लोगों को राहत
कोविड महामारी के दौरान लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त अनाज योजना शुरू की गई थी। तब से यह योजना चल रही है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान मुफ्त अनाज योजना के विस्तार से कोई बड़ा वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा.
देश के वंचितों के लिए नये साल का तोहफा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2020 की शुरुआत कोरोना महामारी के दौरान की गई थी। इसके तहत सरकार व्यक्तियों को FSSA कोटा के तहत 5 किलो अनाज उपलब्ध कराती थी.
वहीं, अधिकारी कैबिनेट के फैसले को देश के वंचित लोगों के लिए नए साल का तोहफा बता रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि एनएफएसए के तहत लाभार्थी को खाद्यान्न के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी 5 साल की सेवा में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. वह हमें आशीर्वाद देता है. हमने नीति बनाई है कि हर गरीब अपनी गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा सिपाही बने।
यह भी देखें--बच्चों के नाम पर निवेश करें मात्र 5,000 रुपये , बहुत ही छोटी उम्र में बन जायेंगे लखपति , जानिए इस योजना के बारे में
इससे पहले पिछले साल दिसंबर 2022 में इस योजना को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया था. इस योजना के लिए केंद्र सरकार को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये तक खर्च करने होंगे. अब इसे पांच साल तक मुफ्त देने की घोषणा की गई है। ऐसे में 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
यह भी देखें-- सहारा रिफंड पोर्टल 2023: जानें कैसे करें घर बैठे पोर्टल पर आवेदन, 45 दिनों के अंदर पाएं रिफंड