सरकार कर रही हे GST का दायरा बढ़ाने की तैयारी, वित्त मंत्री ने बताया क्या है प्लान
Government is preparing to increase the scope of GST, Finance Minister told what is the plan

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
GST Update: सरकार का ध्यान जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने और जीएसटी से दायरे बढ़ाने पर है। साथ ही सरकार सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी इसके दायरे में लाने की कोशिश कर रही है.
ये बात खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कही है. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्रालय का फोकस न सिर्फ GST कलेक्शन के जरिए राजस्व बढ़ाने पर है, बल्कि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी इसके दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है.
सरकार सभी व्यापारियों को GST के अंतर्गत क्यों लाना चाहती है?
सीतारमण ने कहा, ''GSTसंग्रह लगातार बढ़ रहा है। जीएसटी ने कई वस्तुओं पर टैक्स की दर पहले की तुलना में कम कर दी है. व्यापारियों को पता है कि जीएसटी के तहत उन पर दोहरा कर नहीं लगेगा, जैसा पहले लगता था। जिससे जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है.
सीतारमण ने आगे कहा, 'अब मैं tax कलेक्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं, जिसके आंकड़े हर साल और महीने बढ़ रहे हैं... लेकिन साथ ही हमारा ध्यान अधिक से अधिक संगठनों और व्यवसायों को शामिल करने पर भी होना चाहिए।'
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं तो इसका मतलब है कि आप संभावित खरीदारों को खो रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा, 'अब मैं टैक्स कलेक्शन पर फोकस करना चाहता हूं, जिसके आंकड़े हर साल और हर महीने बढ़ रहे हैं.
यह भी देखें--Today Gold Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम ,चांदी भी हुआ सस्ता ,बाजार में उमड़ी भीड़ , जानिए क्या है ताजा भाव ?
लेकिन साथ ही, हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर भी होना चाहिए कि अधिक से अधिक व्यावसायिक संगठन और व्यवसाय इसमें शामिल हों। पारदर्शी कर प्रणाली का लाभ देश के सभी लोगों को मिलना चाहिए।