Movie prime

हरियाणा सरकार ने बेटियों को दिया बेटों के बराबर का हक़ , कहा ' म्हारी छोरी ,छोरों से कम है के ' .... 

Haryana government gave equal rights to daughters as sons, said my daughters are less than sons

 
asas
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मैं भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर देश के सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की दुआ मांगी और उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही इस देश की सेवा करते रहे, इसी मौके पर उन्होंने हरियाणा की बेटियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी दी है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल जिले के विश्वकर्मा कौशल विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर श्रमिकों के लिए कई घोषणाएं की हैं, इसी दौरान उन्होंने कहा कि बेटा और बेटियों की छात्रवृत्ति में काफी ज्यादा अंतर रहता था, आज हम सभी घोषणा कर रहे हैं बेटियों को भी बराबर सम्मान दिया जाएगा और उन्हें छात्रवृत्ति बराबर मिलेगी.

as

इस दौरान औद्योगिक श्रमिकों के बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा भी कर दी इस दौरान उन्होंने कहा कि जो ₹5000 मिलते थे बड़ा 21000 कर दिए गए हैं.

Haryana News : हरियाणा सरकार ने बेटियों की छात्रवृति में की बढ़ोतरी ,अब मिलेंगे 21,000 रुपये….

इसी के साथ ही उन्होंने श्रमिकों की बेटियां जो स्नातक पास कर चुकी है उनको इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ ही ₹50000 देने का ऐलान कर दिया है, श्रमिकों को साइकिल खरीदनी राशि 3000 सी बढ़ाकर 5000 कर दी है, वही सिलाई मशीन खरीदने हेतु राशि 3500 से बढ़ाकर 4500 हजार कर दी है.

यह भी देखें--Big Deal: आधे दाम में  मिल रही हे 43000 रुपए वाली  43-इंच की स्मार्ट टीवी, जाने कहा मिल रही हे ये दमदार LED