Haryana: इन जगहों तक पहुंचेगा पानी, KMP के साथ बिछेगी पाइप लाइन
Haryana: Water will reach these places, pipeline will be laid along KMP

Join Our Telegram Channel
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 108 एकड़ में फैली कोटला झील का विकास किया जाएगा। इसके अलावा केएमपी के किनारे एक विशेष पाइपलाइन बिछाकर यमुना का पानी भी नूह जिले में लाया जाएगा।
इसमें शांति समिति के सदस्य भी शामिल हुए
सीएम की बैठक में शांति समिति के सदस्य भी शामिल हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि समझदारी और समझदारी से ही नूह हिंसा की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर मेवाती हसन खान जैसे देशभक्त हुए हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने सभी नागरिकों से युवाओं में मातृभूमि की भावना जगाने का आह्वान किया। जब हम इस भावना के साथ चलेंगे तो विचारों का टकराव नहीं होगा। एक गुलदस्ता तब सुंदर दिखता है जब सभी फूल एक साथ हों। इसी तरह हम सबको मिलजुल कर रहना चाहिए.' उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश सबसे पहले होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जुलाई को नूंह जिले में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सभी को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए। यह देश सभी धर्मों और सम्प्रदायों का देश है। इतनी भिन्नताओं के बावजूद हम सब एक हैं।'
यह भी देखें--अपने ट्रांसपेरेंट ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई मलाइका अरोड़ा , लोगों ने कहा- 'बूढी घोड़ी लाल लगाम'
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धरती पर मेवाती हसन खान जैसे देशभक्त हुए हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है. उन्होंने सभी नागरिकों से युवाओं में मातृभूमि की भावना जगाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी नूंह जिले का पूरा ध्यान रखते हैं। वे जब भी उनसे मिलते हैं तो मेवात क्षेत्र के विकास के बारे में जरूर पूछते हैं और हमेशा मेवात को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। हम सबको मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को सिद्ध करना है।