Movie prime

सैफ अली खान की 5 हजार करोड़ की संपत्ति में  करीना कपूर के बच्चों को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, जानें क्या है वजह

Kareena Kapoor's children will not get a penny from Saif Ali Khan's property worth Rs 5 thousand crores, know the reason

 
Saif Ali Khan
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं बल्कि भारत के सबसे अमीर हस्तियों में से एक हैं। उनके पास 5000 करोड़ रुपये की पैतृक संपत्ति है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेता अपनी संपत्ति अपने बच्चों में नहीं बांट सकते।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Bollywood actor Saif Ali Khan) को कौन नहीं जानता, वह एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक नवाब भी हैं। उन्हें नवाब की उपाधि इसलिए मिली क्योंकि उनके पिता भी नवाब थे और वह इस परिवार के 10वें नवाब हैं। सैफ अली खान पटोदी परिवार से हैं और बॉलीवुड में भी मशहूर हैं। सैफ अली खान के पास बहुत सारी संपत्ति है क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से कमाई की है। बहुत कुछ विरासत में मिलने के अलावा उनके पास एक भव्य महल भी है। लेकिन आपको बता दें कि उन्हें विरासत में मिली संपत्ति नहीं मिलेगी.

Saif Ali Khan

आपको बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, एक लड़की और एक लड़का। इसके बाद उन्होंने अमृता सिंह से तलाक ले लिया और कुछ साल बाद करीना कपूर से शादी कर ली। करीना कपूर से शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए जिनका नाम तैमूर अली खान और जेह है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान के परदादा हमीदुल्लाह खान, जो ब्रिटिश शासन में नवाब थे, उन्होंने कभी भी अपनी सभी संपत्तियों की वसीयत नहीं की। इस वजह से परिवार में विवाद हो सकता है, खासकर पाकिस्तान में सैफ की दादी के वंशजों से।

यही कारण है कि बच्चों को संपत्ति नहीं मिलती.

Saif Ali Khan

सैफ अली खान के बच्चों को संपत्ति नहीं मिलने का कारण शत्रु संपत्ति अधिनियम 1968 (Enemy Property Act 1968) है, जिसके कारण उनकी संपत्ति भारत सरकार के कब्जे में है। दरअसल, उनके दादा ब्रिटिश शासन के दौरान नवाब थे और किसी कारणवश वह इस संपत्ति के लिए वसीयत नहीं कर सके थे।

यह भी देखें-- Leo Movie Download : विजय थलापति की फिल्म 'लियो' को एक क्लिक में फुल HD क्वालिटी में यहां से डाउनलोड करें ,बिलकुल फ्री में .... 

वजह ये है कि उनके कुछ रिश्तेदार भी पाकिस्तान में रहते हैं और उनके बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. सैफ अली खान इसके लिए राष्ट्रपति के पास भी जा सकते हैं, लेकिन फिर भी उनके चारों बच्चों को यह संपत्ति मिलने की संभावना बहुत कम है.

यह भी देखें--मोनालिसा के भीगे बदन को देखकर बेकाबू हुए पवन सिंह ,करने लगे ये हरकतें ,देखिये वायरल वीडियो