Movie prime

हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Major accident in Panipat, Haryana, three workers died due to drowning in water tank, family members accused of murder

 
a

हरियाणा के पानीपत में हरिद्वार रोड पर स्थित जलालपुर की नजदीक एक फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें तीन बच्चों की युवकों की मौत हो गई.जलालपुर के नजदीक गोरजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी है, इस फैक्ट्री में रसलापुर निवासी इस्लाम और कुर्बान  ट्रैक्टर चालक थे. वहीं गोरखपुर के रहने वाले सुरेश इलेक्ट्रिक फाइटर के रूप में कार्य करते थे. 

यहीं पर पानी की टंकी में तीन मजदूर  श्रमिकों की मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार वाले इस मौत को हादसा नहीं बल्कि एक सोची समझी साजिश मान रहे हैं, इस हादसे के बाद  में जब एंबुलेंस पहुंची तो गुस्साए इन लोगों ने एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए, और इसके बाद में इस घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा पहुंच गए. 

फैक्ट्री मालिक ने हटाई सीसीटीवी कैमरे 

पुलिस के पहुंचने के बाद ही अब पानी की टंकी से शवों को बाहर निकला गया है और इन सबों को अब शवगृह में रखवा दिया है। जब इन तीनों श्रमिकों के परिजन फैक्टरी पहुंचे तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने आरोप लगाया कि रात में तीनों की हत्या की गई और हादसा दिखाने के लिए पानी की टंकी में फेंक दिया गया है वहीं परिजनों का यह भी आरोप है की फैक्ट्री मालिक ने सीसीटीवी कैमरे भी हटा दिए हैं. 

दरअसल में जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ है वहां पर कंबल और चादर का उत्पादन किया जाता है और इससे निकलने वाला प्रदूषण केमिकल युक्त पानी बेसमेंट में करीब 15 फीट गहरी और 20 फुट लंबे टैंक में जमा किया जाता है, जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस टैंक की क्षमता करीब साफ या लीटर की है. बताया जा रहा है कि फैक्टरी मालिक केमिकल युक्त पानी को चोरी से रात 7:00 से सुबह 6:00 बजे तक ट्रेन नंबर दो में टैंकरों से डलवाता है।


जानकारी से पता चला है कि इस्लाम और कुर्बान की मौत गैस की चपेट में आने से हुई है और जब उनको बचाने सुरेश आया तो इन सभी लोगों ने उसे भी मार दिया और टैंकर में गिरा दिया मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने  गैस को निष्क्रिय करके केमिकल का छिड़काव करने के बाद में तीनों को उस टैंकर से बाहर निकला है . 

यह भी देखें--Funny Jokes : रात में अगर मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए ,स्टूडेंट ने कहा- कम्बल ओढ़कर सो जाना चाहिए क्योंकि ..... 


तीन लोगों के खिलाफ केस हुआ दर्ज 

परिजन जो बता रहे हैं उसके अनुसार अब इस केस में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और यह तीनों लोग शक के दायरे में है इसमें फैक्ट्री मालिक नवीन, विष्णु व सौरभ के खिलाफ हत्या, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल में फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है .

यह भी देखें--Ias Interview 2023 : लड़की के शरीर का कौन सा अंग है जिसमें ऊँगली करने पर पानी निकल आता है ,जानिए लकड़ी ने क्या जवाब दिया ...