हरियाणा के इस गावं में नहीं रहता एक भी नौजवान ,घर से गायब रहने की वजह जानकर चौंक जायेंगे …..

अगर आपको सुनने में आए कि आप जिस गांव में पहुंचे हैं वहां पर कोई भी युवा नहीं है तो बहुत ही ज्यादा अटपटा लगेगा, लेकिन हरियाणा में एक ऐसा गांव है जहां पर एक भी युवा नहीं है यानी इस गांव में एक भी नौजवान नहीं रहता है. यह गांव हरियाणा का जींद है जहां पर एक भी वह नहीं रहता . आखिर ऐसा क्यों है कि इस गांव में कोई भी युवा नहीं रहता आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं और यह बहुत ही दिलचस्प बात भी है.
नौजवान नहीं करते इस गांव में निवास
इस दर असल में इस गांव में हर एक घर से दो लोग विदेश चले जाते हैं और यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है, गांव का कोई भी हुआ जब अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है तो अपनी रोजी-रोटी के लिए वह विदेश निकल जाता है, मिली रिपोर्ट से पता चला है कि इस गांव में मुश्किल से एक दो युवा ही देखने को मिलते हैं और बाकी सब नौकरी का बेहतरीन विकल्प ढूंढने के लिए विदेश निकल जाते हैं, ऐसा तो हर गांव में होता है की पढ़ाई पूरी करने के बाद में नौकरी ढूंढी जाए लेकिन यहां पर युवा नौकरी के लिए विदेश में जाते हैं क्योंकि वहां पर अच्छे सैलरी और अच्छी नौकरी मिल जाती है.
हर किसी के पास है एक शानदार मकान
दरअसल में जो भी विदेश जाते हैं उनको अच्छी नौकरी तो मिल जाती है उसके साथ ही उनकी अच्छी कमाई भी हो जाती है क्योंकि विदेश में इन युवाओं को काम आसानी से मिल जाता है, और यहां के हर एक युवा के पास इस गांव में बेहतरीन कोटिया हैं लेकिन यहां पर हमेशा गांव में सन्नाटा पसरा रहता है और एक दो बुजुर्ग लोग कहीं देखने को बैठे मिल जाते हैं, गांव के ही एक बुजुर्ग ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं और तीनों ही विदेश में नौकरी कर रहे हैं.