onion price hike: दिवाली से पहले प्याज इतना महंगा क्यों हो गया? जेब पर कितना पड़ेगा असर..
onion price hike: Why did onion become so expensive before Diwali? How much will it affect the pocket?

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
onion price hike: खुदरा और थोक बाजारों में प्याज की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं। देश में 30 से 40 रुपये प्रति किलो के दाम पर मिलने वाला प्याज अब 80 से 100 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रहा है.
लेकिन आज हम जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है? आपको बता दें कि दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे सभी प्रमुख शहरों में प्याज की कीमत लगातार बढ़ रही है। सब्जी मंडी से लेकर लोगों के घरों तक प्याज की कीमत इतनी क्यों बढ़ रही है?
और प्याज की कीमत कितनी होगी?
मुंबई से लेकर आगरा तक हर कोई प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान है. हर कोई इस बात से परेशान है कि आखिर दिवाली के त्योहार पर प्याज के दाम क्यों बढ़ रहे हैं? फिर लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं कि वह इस पर नियंत्रण क्यों नहीं रखती? इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है, इसलिए जल्द ही सरकार इस पर काबू पाने के लिए कुछ कदम उठा सकती है. लेकिन फिलहाल लोग प्याज की बढ़ती कीमत से परेशान हैं.
क्यों महंगा हुआ प्याज?
दरअसल, आपको बता दें कि प्याज की खेती 2 लाख हेक्टेयर कम होने से इसके उत्पादन में 14,82,000 मीट्रिक टन की कमी आई है. वर्ष 2021-22 की तुलना में 2022-23 में प्याज की खेती का रकबा 10 प्रतिशत कम हो गया है। इसी प्रकार, 2022-23 के दौरान 3,02,05,000 मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन किया गया है।
यह भी देखें-- Bhojpuri Song: बेडरूम में पवन सिंह के सिर चढ़ा रोमांस, हीरोइन को बाहों में लेकर करने लगे ये काम
एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच थोक कीमतें लगभग 40% बढ़कर 2,360 रुपये प्रति क्विंटल से 2,360 रुपये प्रति क्विंटल हो गईं। 3301 प्रति क्विंटल. गौरतलब है कि 2021-22 में देश में प्याज का उत्पादन 317 लाख टन हुआ था. 2020-21 में 266 लाख टन और 2022-23 में 318 लाख टन। वहीं प्याज की नई फसल नहीं होने से संग्राहकों को फायदा हो रहा है.
यह भी देखें--6,000 लड़कियों का प्रपोजल ठुकरा चुका है ये एक्टर , लेकिन अभी तक हैं सिंगल ,चाचा की जिद ने बनाया सुपरस्टार ...