Online Dating App Fraud : चंडीगढ़ के रिटायर्ड सैनिक ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप के झांसे में आकर लुटा दिए 21 लाख, कैसे बिछाया गया जाल ,जान लीजिये ,आपके साथ भी हो सकता है ऐसा ....
Online Dating App Fraud: Retired soldier of Chandigarh lost Rs 21 lakh by falling prey to online dating app, know how the trap was laid, this can happen with you too....

हरियाणा में एक रिटायर्ड सैनिक के साथ में बहुत बड़ा फ्रॉड हो गया है, इस सैनिक को ऑनलाइन चेटिंग एप पर चैट करना बहुत भारी पड़ गया. यह सैनिक ऑनलाइन डेटिंग एप पर लड़कियों से चैटिंग करता था जहां पर लड़कियों ने इस व्यक्ति को 21 लाख रुपए का चूना लगा दिया, अब पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है बताया जाता है कि सैनिक की उम्र 75 साल है.
कैसे बिछाया गया जाल?
दरअसल में इस रिटायर्ड पीड़ित सैनिक ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन ऐप के जरिए चैटिंग शुरू की थी, और उसमें सबसे पहले उसने एक तनु नाम की लड़की से चैट करना शुरू किया, इस लड़की ने ऑनलाइन पैसे मांगा कर अपने साथ की सभी लड़कियों को भी नंबर भेज दिया और सभी लड़कियों ने मिलकर फिर इस सैनिक के साथ में एक बड़ा खेल खेल.
पूछताछ के दौरान इस पीड़ित सैनिक ने बताया कि उसने अभी तक उसकी किसी लड़की से मुलाकात नहीं हुई है और यह गिरोह कोलकाता से चलता है जिसमें लड़कियां व्हाट्सएप पर चैटिंग करती हैं, जब वह सैनिक चैटिंग कर रहा था तो उस समय उसने बताया कि लड़की ने ₹2000 गूगल पे से मांगकर कुछ लड़कियों की तस्वीर दिखाई थी.
जिसमें से उसे एक लड़की पसंद आ गई और शिकायतकर्ता को उस लड़की जिसका नाम कीर्ति था उसका नंबर दे दिया. कृति से बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह उनका गोल्ड कार्ड बनवा देगी इसके लिए उसे ₹10200 गूगल पेपर डाल दें और इसके बाद ही वह उसे लड़की से बात कर पाएंगे, जिसमें से ₹200 काट कर बाकी की रकम वापस कर दी जाएगी.
फिर धीरे-धीरे उसे पीड़ित की कई लड़कियों से बात हुई, और सभी लड़कियों के खाते में उसने 16 लख रुपए अलग-अलग अकाउंट में डाल दिए, फिर एक दिन उसके पास रश्मि नाम की लड़की की कॉल आई और उसने कहा कि तनु ने उसको नंबर दिया है और उसकी नौकरी से निकाल दिया गया है जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया तनु ने आपके बारे में बताया और आपके रुपए रिफंड करने के लिए कहा है.
इसके बाद में उसने उसे लड़की के कहने पर फिर से ₹400000 अकाउंट में भेज दिए, और अब उसकी किसी लड़की से बात नहीं हो पा रही है क्योंकि सभी ने उसको ब्लॉक कर दिया है, मामले की जांच की जा रही है.