Movie prime

चुनाव से पहले दीपावली पर योगी सरकार 1.75 करोड़ लोगों को देने वाले है बड़ा तोहफ़ा, स्कीम सुनकर लोगों में उठी खुशी की लहर, पढ़े पूरी स्कीम......

Before the elections, Yogi government is going to give a big gift to 1.75 crore people on Diwali, a wave of happiness arose among the people after hearing the scheme, read the complete scheme...

 
Yogi government
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US


Yogi government: योगी सरकार ने स्वच्छ ईंधन के उपयोग की प्रवृत्ति को बढ़ाने और आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थियों को महंगाई से तुरंत राहत देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला किया है।

इस सुविधा के लिए खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को खाद एवं रसद विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस योजना के पीछे राज्य सरकार ने रु. 2,312 करोड़ होंगे खर्च.

1.75 करोड़ महिलाओं को होगा फायदा

Yogi government

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस फैसले से 1,75,04,375 गरीब महिलाओं को सीधा फायदा होगा. योगी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने के फैसले को मंजूरी दे दी है.

पीएम उज्ज्वला योजना के एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को दिवाली के मौके पर मुफ्त दिया जाएगा. साफ है कि पहले चरण में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर केवल आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही वितरित किए जाएंगे।

योजना के लिए आवेदन कैसे करें-

- पहले आधिकारिक वेबसाइट https://popbox.co.in/pmujjwalyojana/ पर जाएं।
-एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा. 
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सारी जानकारी ऐड करके सबमिट करें।
-इसे नजदीकी कोई गैस एजेंसी में जमा करा दें.
- राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरुरत पद सकती हे. 
-दस्तावेज सत्यापन के बाद आपको उज्ज्वला के तहत नया कनेक्शन मिल जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, सभी उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के खाते में एलपीजी सिलेंडर की रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए ट्रांसफर की जाएगी.  प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास 84,54,560 एलपीजी कनेक्शन, भारत पेट्रोलियम के पास 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास 38,80,054 एलपीजी कनेक्शन हैं.

यह भी देखें--  Karwa chauth 2023 : यानी आज किस मुहूर्त में सुने करवा चौथ के व्रत की कथा, और किस विधि से करें पूजा, जिससे मिलेगा दुगना लाभ......

आपको बता दें कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में घोषित अपने जन कल्याण संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को होली और दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की थी.

यह भी देखें--Today Gold Price : दीवाली से पहले सोने के दाम छू रहे हैं आसमान , चांदी में भी आई तेजी ,जानिए 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव ...