Movie prime

Chanakya Niti: महिलाओं  की ऐसी 4 गन्दी आदतें , जो अच्छे घर को भी बना देती हैं नर्क , जान लीजिए.... 

Chanakya Niti: 4 such dirty habits of women, which turn even a good house into hell, know...

 
sfs
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

चाणक्य ऐसे व्यक्ति थे जिनको बहुत ज्यादा ज्ञान था उनके पास ज्ञान का भंडार था , चाणक्य ने कुछ ऐसी नीति बनाई थी जो रोजमर्रा के जीवन के लिए बहुत उपयोगी थी और हमेशा ही उपयोगी रहने वाली हैं , अगर आप भी इन नीतियों को ध्यान में रखकर अपना काम करेंगे तो आपका जीवन भी सुख में बीतेगा. चाणक्य ने कुछ ऐसी नीति बनाई थी जो  पति पत्नी के जीवन से जुड़ी हुई थी. उन्होंने महिलाओं की कुछ ऐसी आदतों को भी बताया था जो घर में कलेश डाल देती हैं और परिवार को तहस-नहस कर देती है आज हम आपको चाणक्य द्वारा बताई गई ऐसी ही कुछ नीतियों के बारे में बताने वाले हैं. 

झूठ बोलकर अपना काम निकालना 

sf

झूठ बोलकर काम निकालना ज्यादातर लोगों की आदत होती है ऐसे लोग झूठ बोलकर अपना काम निकलवा लेंगे और उसके बाद में आपसे कोई मतलब नहीं रखेंगे. यह आदत विशेष कर महिलाओं में ज्यादा होती है. महिलाएं झूठ बोलकर अपना काम निकलवाना जानती हैं. कई बार महिलाएं अपने पतियों से भी झूठ बोल जाती हैं लेकिन कभी-कभी अपने पति की भलाई के लिए भी झूठ बोल जाती हैं जो अच्छा भी रहता है. 

अपने आप को बहुत ज्यादा बहादुर समझना 

आपने अपने आसपास या फिर जो शादीशुदा लोग हैं उन्होंने अपनी पत्नियों को देखा होगा कि महिलाएं अपने आप को बहुत ज्यादा बहादुर समझती है. यही नहीं महिलाएं अपने आप को समझदार साबित करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं, महिलाओं को ऐसा लगा रहता है कि सामने वाला बेवकूफ है और वे बहुत ही ज्यादा समझदार है, चाणक्य के अनुसार कभी-कभी यह आदत उनको मुसीबत में भी डाल देती है, इसलिए महिलाओं से थोड़ा सवाल कर ही रहना चाहिए. 

यह भी देखें--Railway Group A B C Vacancy: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में  भर्ती, बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका ,आवेदन 27 नवंबर तक

पैसों का लालच 

sfds

चाणक्य की नीति के अनुसार ज्यादातर महिलाएं पैसों की मामले में अपने पतियों से अधिक लालची होती है और भी हमेशा ही अपने पैसों को बढ़ाने का सोचती रहती है, हालांकि ऐसा बहुत ही काम हो पता है लेकिन कुछ महिलाएं बहुत आगे भी निकल जाती है. कई बार महिलाएं पैसे के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाती हैं और गलत कदम भी उठा लेती है. 

मूर्खता वाले काम 

कई बार महिलाएं बहुत ही बड़े बेवकूफी वाले कम कर देती हैं, और ऐसे काम कर देती हैं जिनका कोई लॉजिक ही नहीं होता और समझ में भी नहीं आते हैं. महिला ऐसा काम  तभी करती है जब वे किसी के बहकावे में आ जाती है फिर बाद में इन्हें पछताना पड़ता है क्योंकि बाद में तो पछतावा ही रह जाता है लेकिन यह बात समझने के लिए उस समय पर काफी देरी हो जाती है.

यह भी देखें--Jio यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले ,अब मात्र 28 दिन के रिचार्ज करने पर Disney प्लस हॉटस्टार का लें 1 साल तक आनंद ...