Movie prime

आखिर ट्रक के किनारों पर क्यों लटकाये जाते हैं रबर बैंड, वजह जान उड़ जायेंगे होश ....  

After all, why are rubber bands hung on the sides of trucks, the reason will blow your mind....

 
as

Join Our Telegram Channel 

हाईवे पर अक्सर ही अपने ट्रक को गुजरते हुए देखा होगा, ट्रक के द्वारा ही एक जगह से दूसरी जगह पर सामान को भेजा जाता है. इन ट्रैकों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा माल एक बार में पहुंच जाता है और आसानी भी होती है, एक कंट्री से दूसरे कंट्री में भी सामान को एक्सपोर्ट ट्रैकों के द्वारा ही किया जाता है . लेकिन आज हम आप इन ट्रैकों के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे, और यह जानकारी आपके लिए एक जनरल नॉलेज से कम नहीं होगी. 

आपने ट्रक गुजरते समय देखा होगा कि उनके किनारो पर रबड़ बैंड लटके हुए होते हैं, और यह रबर बैंड ट्रैकों के टायरों के पास लटकाए जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन रबर बैंड को क्यों लटकाया जाता है?  लेकिन आज हम आपको इनके लटकाए जाने का कारण बताने वाले हैं, सोशल मीडिया पर भी इन रबर बैंडों के बारे में अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं. 

asd

सोशल मीडिया पर किसी ने सवाल पूछा था कि ट्रकों के टायरों के पास इन रबर बैंडों को क्यों लटकाया जाता है? यह सवाल काफी ज्यादा दिलचस्प भी था क्योंकि लोगों को इस बारे में अभी तक पता भी नहीं है हालांकि लोग इन रबर बैंडों को ट्रैकों में लटके हुए तो देखते हैं लेकिन इन्हें जानने की कोशिश कभी नहीं करते. 

यह भी देखें--शादी का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं श्वेता तिवारी ,अब 43 साल की उम्र में रचाने जा रही हैं तीसरी शादी , ट्रोलर्स ने तस्वीरों पर उठाये सवाल .... 

इस सवाल का जवाब भी सोशल मीडिया पर लोगों ने ही दिया हालांकि यह बात सही है या नहीं इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, एक महिला ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा के इन पत्तियों को टायर के पास रखा जाता है ताकि जब टायर घूम तो इन पत्तियों से घर्षण के चलते चमकदार बने रहे'. वही एक दूसरे व्यक्ति ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इनको ट्रक और बाकी वाहनों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है. 

asd

और भी कई लोगों ने कई जवाब दिए, आपको बता दें कि जब एक ट्रक चलता है तो हवा से ही रबर बैंड झूलते हैं और ट्रक के दोनों किनारो पर कम से कम एक फीट की जगह कवर करते हैं बाकी वहां झूलते रबर बैंड को देखकर ट्रक से आगे निकलने या फिर  विपरीत दिशा से पास आने के लिए सुरक्षित चौड़ाई का पता लगा पाते हैं.

यह भी देखें--बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ जारी किया गया वारंट , जानिए, आखिर क्या है वजह ?