Movie prime

आखिर सड़क के बीच में ये ‘रिफ्लेक्टर लाइट’ क्यों लगे रहते? कारण जानकर हो जायेंगे हैरान ... 

After all, why were these 'reflector lights' installed in the middle of the road? You will be surprised to know the reason...

 
d
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

अगर आप रात में सड़कों पर घूमने निकले हो तो आपने देखा होगा की सड़कों पर रिफ्लेक्टर लाइट लगी हुई होती है. इस लाइट की वजह से लोगों को सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सुविधा रहती है और लोग आसानी से गाड़ी चला सकते हैं. सड़कों पर लगी हुई ये लाइट रात भर जलती रहती है और ब्लिंक करती रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है इन लाइटों में पूरी रात एनर्जी कैसे रहती है और ये बिना बिजली के आखिर पूरी रात कैसे जलती रहती हैं? आज हम आपको इस रिफ्लेक्टर लाइट  के बारे में बताने वाले हैं. 

ऐसी चमकती हैं ये लाइट 

sds

दरअसल में आपको बता दें कि सड़कों पर लगी हुई लाइटों को स्टड के नाम से भी जाना जाता है, और यह लाइट साइकिल की एक पैडल की तरह होती है ये रिफ्लेक्टर दो तरह के लगे हुए होते हैं इन दोनों रिफ्लेक्टर को एक्टिव और पैसिव रिफ्लेक्टर के नाम से जाना जाता है, कुछ रिफ्लेक्टर ऐसे होते हैं जिनमें रेडियम की वजह से रोशनी होती है और दूसरे ऐसे होते हैं जिनमें एलईडी बल्ब रौशनी के लिए लगाया जाता है।

एक्टिव और पैसिव रिफ्लेक्टर 

sd

दरअसल में इस पैसिव रिफ्लेक्टर में एक रेडियम की पट्टी लगी होती है और दोनों तरफ रेडियम की पट्टी लगी हुई होने के कारण जैसे ही किसी गाड़ी की रोशनी इन पर पड़ती है तो ये चमकने लग जाते हैं. इनको रोशनी देने के लिए किसी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ पैसिव रिफ्लेक्टर में एलईडी बल्ब लगी होते हैं जो बिजली की सहायता से चलते हैं ये रात में चमकते हैं. इनमें सोलर पैनल लगाए जाते हैं बिजली मिलते ही ये रात में चमकते हैं. 

यह भी देखें--Elvish Yadav पर FIR:  जहरीले सांपों की Smuggling करने का आरोप, विदेशी लड़कियों को बुलाकर...