क्या आप नए स्टाइल के ब्लाउज की तलाश में हैं तो ये रही लेटेस्ट डिज़ाइन, हैवी ब्रेस्ट वाली भाभियों के लिए हैं खास
Are you looking for a new style of blouse, then here is the latest design, it is special for sisters-in-law with heavy breasts.
क्या आप नए स्टाइल के ब्लाउज की तलाश में हैं तो ये रही लेटेस्ट डिज़ाइन, हैवी ब्रेस्ट वाली भाभियों के लिए हैं खास

Join Our Telegram Channel
स्टाइलिंग करते समय हम अपने बॉडी टाइप पर खास ध्यान देते हैं। वहीं, साड़ी का ट्रेंड सदाबहार फैशन ट्रेंड बना हुआ है और ब्लाउज को इसके साथ स्टाइल किया जाता है। वैसे तो मार्केट में आपको रेडीमेड से लेकर सेमी-स्टिच्ड तक कई तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों लुक को स्टाइलिश और बोल्ड बनाने के लिए डीप नेक ब्लाउज काफी पसंद किए जाते हैं।
साइड लेस ब्लाउज
अगर आप प्लेन स्ट्रिंग डिजाइन वाले ब्लाउज से थक चुकी हैं तो इस तरह आप कट-आउट डिजाइन बनाकर ब्लाउज के साइड में स्ट्रिंग लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश लगेगा. आप चाहें तो इससे डबल स्ट्रिंग डिजाइन भी बना सकती हैं और लुक को यूनिक बना सकती हैं।
वी-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन
यह खूबसूरत ब्लाउज डिजाइनर ब्रांड सीजन्स द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरह के ब्लाउज को आप सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा गले में चोकर और मैचिंग स्टड इयररिंग्स भी स्टाइल करें। गर्दन के लिए आप गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्रैलेट ब्लाउज़ डिज़ाइन
आजकल ब्रा स्टाइल ब्लाउज यानी ब्रैलेट ब्लाउज बहुत लोकप्रिय है। इस तरह के ब्लाउज में आप एज लेस यानी बारीक डिजाइन वाली लेस लगवा सकती हैं और अगर आपकी भुजाएं मोटी हैं तो आप फुल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए वेवी हेयरस्टाइल चुनें।
कॉर्नर हार्ट डिजाइन ब्लाउज
माधुरी दीक्षित की तरह आप भी इस तरह के कॉर्नर हार्ट डिजाइन वाले ब्लाउज में खूबसूरत दिख सकती हैं। यह डिज़ाइन आपके वजन को भी कम दिखाएगा।
कॉर्नर शेप ब्लाउज
इस कॉर्नर शेप ब्लाउज को आप किसी भी सिल्क या जॉर्जेट साड़ी के ऊपर पहन सकती हैं। इससे आपके भारी स्तन कम दिखेंगे।
गाँठ डिज़ाइन
आप भी इस रक्षाबंधन पर काजोल की तरह डिजाइन वाला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इस डिज़ाइन में पीछे की ओर एक गांठ बांधी जाती है।
ज़िग-ज़ैग डोरी ब्लाउज
अगर आप बंद गले का ब्लाउज पहनना चाहती हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप ब्लाउज में जिग-जैग डिजाइन में डोरियां लगवा सकती हैं। इसके साथ ही आप ब्लाउज के फैब्रिक से ही बना पेंडेंट स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक खूबसूरत, बोल्ड और स्टाइलिश दिखेगा।
आस्तीन के लिए कॉर्ड डिज़ाइन
यह भी देखें--आखिर ट्रक के किनारों पर क्यों लटकाये जाते हैं रबर बैंड, वजह जान उड़ जायेंगे होश ....
अगर आप प्लेन स्लीव्स से थक चुकी हैं तो इस तरह आप अपने ब्लाउज की स्लीव्स पर ढेरों डिजाइन बना सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपकी स्लीव्स को फिटिंग और स्टाइलिश लुक देने में काफी मदद करेगा। आप चाहें तो इसके साथ पेंडेंट के तौर पर घुंघरू भी ले सकते हैं।
यह भी देखें--बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ जारी किया गया वारंट , जानिए, आखिर क्या है वजह ?