Today Gold Price : बाजार खुलते ही अचानक से गिरे सोने के दाम ,खरीदारों की लगी भीड़ ,जानिए 24 कैरेट गोल्ड के ताजा भाव....
Today Gold Price: As soon as the market opened, the price of gold suddenly fell, there was a rush of buyers, know the latest price of 24 carat gold....

इस समय पर सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखी गई है और सर्राफा बाजार में सोने के आज के ताजा रेट अपडेट कर दिए हैं। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सोना खरीदना का सुनहरा मौका हो सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में ये दाम बढ़ भी सकते हैं क्योंकि त्यौहार आने वाला है। तो आइये जानते हैं सोना और चांदी के दाम में कितनी गिरावट आई है ..
सोने चांदी के दाम में आई भारी गिरावट
आपको बता दें कि आज सोने की दाम में भारी गिरावट आई है और करीब 350 रुपए सोना सस्ता हो गया है, सोने के दाम पहले 60020 रुपए थे लेकिन सोने की इस गिरावट के साथ में अब सोने के दाम 57350 रुपए है. लेकिन इसमें ₹3000 की गिरावट देखने को मिली है जबकि सोने के दाम में मात्र 350 रुपए की ही गिरावट आई है.
आखिर क्यों इतना सस्ता हो रहा है सोना चांदी?
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि सोने के दाम में इतनी बड़ी गिरावट देखने इसलिए मिल रही है क्योंकि अभी शादियों का सीजन नहीं है लेकिन अब अगले महीने नवंबर में शादियों का सीजन चालू हो जाएगा इसके बाद में सोने और चांदी के दाम में गिरावट और तेजी होती देखी जाएगी। इसलिए अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास भी अभी सुनहरा मौका है।
यह भी देखें--इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद में फैंस ने तोड़ डाली सिनेमाघर की सीटें ,लगाए जिंदाबाद के नारे, देखिये वीडियो ...
जानिए 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
अगर 24 कैरेट सोने की बात की जाए तो 24 कैरेट के सोने में ₹165 की बढ़ोतरी हुई है, और अभी है दाम 59880 रुपए है वही 24 कैरेट सोना के 10 ग्राम सोने की कीमत 19 सितंबर को 59175 रुपए थी वाराणसी सराफा बाजार की संरक्षक विजय तिवारी ने यह जानकारी साझा की है कि बढ़ते दाल का मुख्य कारण त्योहारों का आना है, और अभी इसके दाम में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है.