Movie prime

बजाज लाने जा रही है 110 CC वाली सीएनजी बाइक , मार्केट में आते ही कर देगी दूसरी बाइक की छुट्टी ,जानिए कब होगी लांच .... 

ajaj is going to launch 110 CC CNG bike, will release the second bike as soon as it comes in the market, know when it will be launched....

 
as

Join Our Telegram Channel 

भारत में दो पहिया और तीन पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो पेट्रोल के साथ-साथ अब सीएनजी से चलने वाली 110 सीसी की बाइक लाने वाली है. मिली रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि जल्दी ही बजाज कंपनी ऑटोपेट्रोल के साथ ही सीएनजी से चलने वाली बाइक को लॉन्च कर देगी. यह भी बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल का उत्पादन औरंगाबाद के पंतनगर फैसिलिटी में किया जा रहा है. सीएनजी से चलने वाली यह बाइक अगले 6,7 महीना के अंदर ही सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी. 

सीएनजी, एलपीजी और एथेनॉल वाली बाइक उतरेगी बजाज ऑटो 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने के बाद में अब एलपीजी, सीएनजी और इथेनॉल से चलने वाली बाइक को लॉन्च करने वाली है और बताया तो यह भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में बजाज ऑटो टू व्हीलर के साथ ही कवासाइकिल भी लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखने का है. 

6 से 12 महीने के अंदर ही सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी यह बाइक 

ऐसा बताया जा रहा है कि 110 सीएनजी वाली बाइक 6 से 12 महीना के अंदर बाजार में दिखाई देने लगेगी और इस नई बाइक का निर्माण बजाज के औरंगाबाद पंतनगर स्थित प्लांट पर किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि कंपनी ने प्रतिवर्ष एक से लेकर डेढ़ लाख यूनिट का उत्पादन करने की योजना बनाई है. 

यह भी देखें--तारक मेहता की बबीता जी असल जिंदगी में भी हैं हॉट, थाई स्लिट ड्रेस पहना फोटो देख अटक जाएंगी आपकी नजरें