दशहरे से पहले सोने के दाम में आई तेजी ,चांदी हुआ सस्ता , जानिए 24 कैरेट गोल्ड के भाव ...
Before Dussehra, gold prices increased, silver became cheaper, know the price of 24 carat gold...

Join Our Telegram Channel ..
इस समय पर नवरात्रि का सीजन चल रहा है और आज नवरात्रि का सातवां दिन है, पितृपक्ष खत्म होते ही लोग शुभ कार्य करना शुरू कर देंगे, नवरात्रि की वजह से इस समय पर सोने की खरीदारी अच्छी खासी चल रही है लोगों की भीड़ मार्केट में देखने को मिल रही है. खरीदारी की वजह से सोने के भाव भी बढ़ रहे हैं, अगर आप भी सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले सोने के असली दाम अवश्य जान लें।
आसमान छू रहा सोना
नवरात्रि की वजह से सोने की खरीदारी अच्छी हो रही है जिसकी वजह से इसके दाम में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली के सराफा बाजार में आज सोने के दाम जारी कर दिए हैं, आज सोने के दाम में काफी उछाल आया है. हालांकि नवरात्रि के दूसरे और तीसरे दिन सोने के दाम में स्थिरता देखने को मिली है. लेकिन अब गुरुवार से सोने के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है और सोने के दाम में ₹700 की बढ़ोतरी हुई है.
700 रुपए महंगा हुआ सोना
आज दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 61,530 रुपए चल रहे हैं और कल शनिवार को 24 कैरेट सोने के भाव 60,760 रुपए थे. अगर बात 22 कैरेट गोल्ड की की जाए तो इस समय पर 22 कैरेट गोल्ड का भाव 56,400 प्रति 10 ग्राम है . वहीं कल इसका भाव 55,700 रुपये पर था.
यह भी देखें--बहुत ही कम कीमत में मिल रहे हैं LG, Samsung के टीवी और फ्रिज ,चल रही है यह सेल ,अभी उठायें फायदा ....
चांदी के भाव में आई गिरावट
वहीं अगर बात चांदी की हो तो इस समय पर चांदी में गिरावट देखी जा रही है और सोमवार से चांदी के भाव में स्थिरता बनी हुई है हालांकि शुक्रवार को चांदी के भाव ₹500 गिरे लेकिन अब चांदी 74,100 किलो पर टिकी हुई है, शुक्रवार को भी चांदी इसी भाव पर चल रही थी.