Bhojpuri: Akshara Singh के साथ Rajaji ने पानी में मचाया धमाल, किया ये जबरदस्त काम
Bhojpuri: Rajaji created a stir with Akshara Singh, did this amazing work

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की हॉट एक्ट्रेस और विवादों से घिरी अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद अक्षरा सिंह के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. Bhojpuri में उनका फैन बेस पहले से ही बहुत बड़ा है.
उनका ऐसा ही एक गाना है 'खोला ये राजाजी ब्लाउज के...'. यूट्यूब पर इसे अब तक 56 मिलियन लोग देख चुके हैं. अगर आप अक्षरा सिंह के फैन हैं और यह गाना मिस कर चुके हैं तो अब आपको इसे जरूर देखना चाहिए। इसे देखकर हर फैन की आह निकलनी तय है.
अक्षरा सिंह पर फिल्माया गया यह गाना 'खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन' इंदु सोनाली ने गाया है। इस गाने के बोल और म्यूजिक दोनों विनय बिहारी ने दिए हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था। गाने को अब तक 87 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे करीब 15 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं.
'खोला ये राजाजी ब्लाउज के बटन' गाना भोजपुरी फिल्म Pratigya 2 का है। इस फिल्म के निर्देशक सुशील कुमार हैं. फिल्म में Akshara Singh के अलावा भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अनिल सम्राट, काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा शामिल थे. फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अब तक 57 मिलियन बार देखा जा चुका है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का है। इस गाने को सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. और इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं.
यह भी देखें-- सहारा रिफंड पोर्टल 2023: जानें कैसे करें घर बैठे पोर्टल पर आवेदन, 45 दिनों के अंदर पाएं रिफंड
इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ-साथ Pawan Singh, Khesari Lal Yadav, Amrapali Dubey आदि कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. जहां तक अक्षरा की बात है तो उन्होंने बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम करके इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं.
यह भी देखें-- जवानी में अक्षरा सिंह ने ढाया कहर, खेसारी लाल के साथ किया जबरदस्त रोमांस!