Today Gold Price : अभी दो मिनट पहले की बड़ी खबर , धड़ाम से गिरे सोने के दाम , बाजार में उमड़ी भीड़ , चांदी भी हुआ सस्ता , जानिए ताजा भाव ....
Today Gold Price: Big news just two minutes ago, gold prices fell drastically, crowd gathered in the market, silver also became cheaper, know the latest price....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
इस महीने हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार दिवाली आने वाला है, यह हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, ऐसे में कुछ महिलाएं जो दिवाली के मौके पर ज्वेलरी खरीदने की सोच रही है उनके लिए यह खबर बहुत ही ज्यादा जरूरी है. क्योंकि इस समय पर सोने और चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से लोग परेशान है कि सोना किस समय पर खरीदा जाए? अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि सोने की दाम इस समय पर क्या चल रहे है?
दरअसल में आपको बता दें कि इस समय पर सोने और चांदी के दाम में बहुत बड़ा उतार और चढ़ाव देखने को मिल रहा है अगर आज 22 कैरेट सोने के भाव की बात की जाए तो 10 ग्राम सोने का भाव 56,400 रुपए है. वहीं पिछले कुछ दिनों 56,600 पर चल रहा था, यानी इस समय सोने के दाम में ₹200 की गिरावट देखी गई है.
वहीं अगर 24 कैरेट गोल्ड की बात की जाए तो इस समय पर 10 ग्राम सोने का भाव 61,510 रुपए चल रहा है जबकि बीते दिनों यह भाव 61,620 रुपए था. इस हिसाब से आज इसके दाम में गिरावट आई है, इसलिए आपके पास इस समय पर सोना खरीदने का एक अच्छा मौका है क्योंकि कुछ दिनों बाद ही सोने के दाम और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे.
वहीं अगर बात चांदी की की जाए तो इस समय पर चांदी के दाम में भी बदला हुआ है और आज 1 किलो चांदी का भाव 74,500 रुपए है. वहीं चांदी के दाम कुछ दिन पहले 75,200 थे. हिसाब से आज की चांदी के दाम में ₹300 की बढ़ोतरी देखी गई है, दिवाली के कुछ दिन बाद ही छठ पूजा का त्यौहार भी है और उस समय पर भी सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी जाएगी.
यह भी देखें--कुंवारी हीरोइन को 46 की उम्र में याद आई उस शख्स से पहली मुलाकात, बोलीं- वो 10-15 मिनट सबसे बेस्ट थे