Movie prime

Onion Price : केंद्र सरकार देगी आम जनता को बड़ी राहत , मात्र 25 रुपये किलो मिलेगा प्याज , यहाँ से खरीदें ... 

Onion Price: Central government will give big relief to the general public, onion will be available for only Rs 25 per kg, buy from here...

 
as
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

कुछ समय पहले जहां आम आदमी को टमाटर खरीदने के लिए मुश्किल हो रही थी, और लोगों ने तो टमाटर खाना ही बंद कर दिया था और बिना टमाटर के सब्जी बनाकर खा रहे थे, टमाटर पिछले दिनों ₹200 किलो पहुंच गया था, लेकिन अब टमाटर का भाव तो कम हो गया है लेकिन अब प्याज अपना असर दिखा रही है और लोगों की आंखों में आंसू छुड़ा रही है. प्याज की कीमत हर जगह बढ़ गई है. 

अगर बात राजधानी दिल्ली की की जाए तो दिल्ली में इस समय पर प्याज की कीमत ₹80 किलो है और पिछले कुछ दिनों में खुदरा मूल्य पर इसकी कीमत ₹65 से 80 रुपए किलो दर्ज की गई. प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए केंद्र सरकार राहत देने वाली है. दिल्ली एनसीआर में लगभग 400 सफल खुदरा स्टोर का संचालन करने वाली मदर डेयरी 67 रुपए प्रति किलोग्राम पर प्याज बेच रही है. 

बिग बॉस्केट पर 67 रुपए किलो प्याज 

as

अगर आप ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट से प्याज खरीदने हैं तो वहां पर आपको 67 रुपए किलो प्याज मिल जाएगी. जबकि ओटीपी पर ₹70 किलो का भाव चल रहा है. वहीं अगर स्थानीय विक्रेताओं की बात की जाए तो ये लोग अभी भी ₹80 किलो ही प्याज बेच रहे हैं. वहीं मदर डेयरी 60 से 65 रुपए किलो के भाव से प्याज बेच रही है. 

केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

ass

केंद्र सरकार आप लोगों को राहत देने वाली है और बफर स्टॉक में पड़े हुए प्याज को ₹25 प्रति किलो के हिसाब से बचने का फैसला ले रही है वहीं शनिवार को खुदरा बाजार में प्याज की कीमत ₹45 किलो थी. वहीं अधिकतम कीमत ₹80 किलो थी.दरअसल अगस्त के महीने से ही 22 राज्यों से 1.7 लाख टन प्याज बफर स्टॉक के लिए भेजा गया अब केंद्र सरकार इसी प्याज को नेफेड और NCCF द्वारा 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब  बेचेगा। 

यह भी देखें--Bank Holiday : नवंबर के महीने में पहले सप्ताह में ही निपटा लें बैंक के सारे काम , 15 दिन रहेगी छुट्टी , देखिये पूरी लिस्ट ..