Dance Video: सपना चौधरी ने स्टेज परटाइट कुर्ता उठा कर किया डांस, देख फैंस में बढ़ी गर्मी
Dance Video: Sapna Choudhary lifted her tight kurta on stage and danced, fans got excited after seeing this

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. सपना चौधरी के हॉट वीडियो (Sapna Chaudhary hot video) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
सपना अपने डांस और अपने गानों के लिए देशभर में मशहूर हैं. सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी.
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना का स्टेज शो देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इन दिनों सपना का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर छोटे से लेकर बूढ़े तक हर कोई अपना दिल दे रहा है.
इसी बीच सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना चौधरी जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. सपना ने अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
सपना को स्टेज पर डांस करता देख भीड़ बेकाबू हो जाती है. जो गाना वायरल हो रहा है उसका नाम है बोल तेरे मीठा बोल तेरे मीठा मीठा, इस गाने पर सपना चौधरी सलवार शूट पहनकर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी के गाने को जगबीर राठी ने गाया है और इसके बोल भी जगबीर राठी ने ही लिखे हैं. सपना चौधरी की एक्टिंग देखने लायक है. लोगों को सपने में नोट फेंकते हुए भी देखा जाता है.
सपना चौधरी लख्मीचंद की लो' गाने पर डांस करते समय शानदार बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है।
यह भी देखें-- कुंवारी हीरोइन को 46 की उम्र में याद आई उस शख्स से पहली मुलाकात, बोलीं- वो 10-15 मिनट सबसे बेस्ट थे
जिसमें उनका फिगर बेहद शानदार लग रहा है, जिसे देखकर हर किसी का दिल बेकाबू हो रहा है. सपना के डांस, उछल-कूद और हर धुन पर डांस ने ऐसा धमाल मचाया कि सभी के होश उड़ गए.