पितृ पक्ष के कारण सोना हुआ 2,000 रुपये सस्ता ,चांदी भी हुआ सस्ता ,खरीदने वालों की लगी भीड़ ,जानिए ताजा भाव....
Due to Pitru Paksha, gold became cheaper by Rs 2,000, silver also became cheaper, there was a crowd of buyers, know the latest price...

Telegram Channel |
Join Us |
Whatsapp Channel | Join Us |
पितृपक्ष चल रहा है और इस वजह से सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है, जब पितृपक्ष चलता है तो लोग सोना खरीदने से बचते हैं और इसी कारण से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिलती है. कारोबारी का यह कहना है कि सोने के दाम में यह भारी गिरावट पितृपक्ष के साथ ही वैश्विक बाजार भी है. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो अभी जाकर बाजार से सोना खरीदने क्योंकि आने वाले दिनों में सोने के दाम में तेजी देखने को मिलेगी.
पितृ पक्ष के कारण आई सोने में गिरावट
जैसा कि सभी जानते हैं कि इस वर्ष पितृपक्ष 1 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसी कारण से सोने चांदी के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है, सोने के दाम गिर जाने के कारण बाजार में खरीदारों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन पितृपक्ष की वजह से लोग सोना खरीदने से बच रहे हैं, भारत में पितृपक्ष के समय पर लोग नए कार्य करने से बचते हैं.
सोनी और चांदी के दाम में आई भारी गिरावट
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि सोने और चांदी के भाव में गुरुवार को गिरावट देखी गई है जहां पर 10 ग्राम सोने के दाम 58600 रुपए है वहीं चांदी भी 69600 पर पहुंच गया है. लेकिन इससे एक दिन पहले सोने के दाम 58,800 रुपए प्रति 10 ग्राम थे और वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो एक दिन पहले चांदी के दाम 69,500 रुपए प्रति किलो था.