मुकेश अम्बानी से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार तक इस डेयरी का दूध पीते हैं ये लोग ,आखिर क्या खास है इसमें ,जानिए इसकी कीमत …..

दूध शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। वैसे दूध एक ऐसी चीज है जिसे गरीब से लेकर अमीर तक सभी पीते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Mukesh Ambani से Amitabh Bachchan के घर कौन सा डेयरी दूध आता है और इसकी कीमत क्या है?अगर आपको नहीं पता है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इस बारे में बताने वाले हैं कि आखिर कितना महंगा दूध पीते हैं मुकेश अम्बानी ?
जानिए क्या खास बात है इस दूध में…
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक आधुनिक और हाईटेक डेयरी है, जिसका नाम ‘भाग्यलक्ष्मी डेयरी’ (Maharashtra ‘Bhagyalakshmi Dairy) है। मुंबई के अलावा इस डेयरी के दूध की आपूर्ति देश की कई बड़ी हस्तियों के घरों में की जाती है. भाग्यलक्ष्मी डेयरी की ग्राहक सूची में कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। अंबानी परिवार (Ambani Family) से लेकर सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स के घर तक इस डेयरी का दूध भी इसी डेयरी में जाता है.
भाग्यलक्ष्मी डेयरी की खासियत…..
भाग्यलक्ष्मी डेयरी महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंचर के पास स्थित है। इस डेयरी में एक लीटर दूध की कीमत करीब 152 रुपये है। यह डेयरी 35 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, जहां 3000 से ज्यादा गायें हैं। डेयरी में होल्स्टीन फ्राइजियन नस्ल की 3 हजार से ज्यादा गायें हैं। यह नस्ल स्विट्जरलैंड की है। इस प्रजाति की एक गाय रोजाना 25-28 लीटर दूध देती है। इन गायों की कीमत 90 हजार से 1.5 लाख रुपये तक है।
महालक्ष्मी डेरी से अच्छा दूध कही नहीं…
महालक्ष्मी डेरी के कस्टमर्स की तो महालक्ष्मी डेरी के पास 25000 से भी ज्यादा कस्टमर हैं. जो कि रोज इनके डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं.लोग इनके दूध को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यहां की 1 लीटर दूध की कीमत 152 रुपया है.
Jawan Movie : ऑस्कर के लिए जाएगी शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ ,डायरेक्टर एटली कुमार ने दी जानकारी …