हरियाणवी सुपरस्टार डांसर गोरी नागोरी ने लहंगा उठाकर मटकाई ऐसी कमर की बुढो से लेकर नई लड़कों के भी मचल उठे दिल, देखें....
Haryanvi superstar dancer Gori Nagori lifted her lehenga and flaunted such a waist that stirred the hearts of both old and new boys, see....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी (Gori Nagori) अपने डांस वीडियो से फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आ रही हैं. हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम कर लिया है।
गोरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं. साथ ही गोरी के डांस स्टेप्स और स्टाइल के भी फैंस दीवाने हैं.
फैन्स की निगाहें गोरी नागोरी के डांस पर टिकी हुई हैं
इस वीडियो में गोरी नागोरी घाघरा पहनकर हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में डांसर सूट में धमाल मचा रही हैं. गोरी नागोरी स्टेज पर इस तरह अपनी कमर मटका रही हैं कि दर्शक उन्हें देखते ही रह जा रहे हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि यह रातों-रात वायरल हो गया है.
गोरी नागोरी की खूबसूरती का जादू लोगों पर चल गया
इस वीडियो में डांसर लगातार डांस कर रही है और लोगों को मार रही है. वह अपनी खूबसूरती का जादू भी चला रही हैं. गोरी का डांस देखने के बाद उनके फैंस दीवाने हो गए हैं.
इस एनर्जेटिक डांस का वीडियो Gori Nagori Official नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. जिस पर हर कोई अपना दिल खोलकर रख रहा है. साथ ही नागोरी की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी देखें-- 15 दिनों के लिए बंद हुए देश के सभी सरकारी प्राइवेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा नोटिस
नागौर की रहने वाली गोरी हमेशा अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर पॉपुलर रहती हैं. गोरी ने अपने डांस से दर्शकों के बीच एक अलग जगह बनाई है. गोरी आए दिन स्टेज शो करती नजर आती हैं। हाल ही में उनका एक स्टेज शो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.