Honda CB350 : Royal Enfield की बोलती बंद करने आ गई Honda की नई Bike, कीमत भी नहीं है ज्यादा ....
Honda CB350: Honda's new bike has come to stop Royal Enfield, the price is also not much....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली होंडा कंपनी ने अपनी नई cc वाली बाइक को लांच कर दिया है यह बाइक काफी शानदार है और इसमें जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे भारत बाजार में होंडा कंपनी ने Honda CB350 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है साथ इसके नाम को भी काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है.
जैसा कि सभी जानते हैं कि इस समय पर सेगमेंट में 80% कब्जा भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बाइक का है और लोग रॉयल एनफील्ड बाइक को पसंद भी कर रहे है क्योंकि यह काफी ज्यादा शानदार और बेहतरीन लुक में आ रही है. वहीं अब होंडा ने अपनी नई बाइक CB350 को लॉन्च करके इस टक्कर देने की कोशिश की है ,कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है.
आपको बता दें कि होंडा कंपनी के मॉडल Honda CB350 के डीलक्स एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 1,99,900 रुपए है वही उसके थ्रो मॉडल के एक्स शोरूम की कीमत 2,17,800 है , वही आप इस बाइक को बिंगविंग डीलरशिप के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं साथ ही कंपनी द्वारा बहुत जल्दी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.
इंजन और परफॉर्मेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honda CB350 का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 5500rpm पर 20.8bhp की पावर और 3000rpm पर 29.4 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ में पांच स्पीड गियर बॉक्स और स्लिप के साथ ही असिस्टेंट क्लच भी दिया गया है वही कंपनी में बाइक एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर के आवाज) को बेहतर थम्प देने की कोशिश भी की है.
Classic 350 से है मुकाबला
होंडा कंपनी Honda CB350 बाइक रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 से सीधा टक्कर देने का काम किया है लेकिन यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प रहेगा कि क्या Honda CB350 क्लासिक 350 को टक्कर दे पाएगी वही रॉयल एनफील्ड Classic 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएन्ट में 2.25 लाख रुपये तक है।