Jio यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले ,अब मात्र 28 दिन के रिचार्ज करने पर Disney प्लस हॉटस्टार का लें 1 साल तक आनंद ...
io users are in trouble, now they can enjoy Disney Plus Hotstar for 1 year after recharging for just 28 days.

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
भारत में अधिकतर यूजर जिओ सिम ही इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि जिओ का नेटवर्क इंडिया का सबसे अच्छा नेटवर्क माना जा रहा है और जिओ का यूजर बेस फिलहाल में 44 करोड़ से ऊपर हो गया है. वही जिओ यूजर के लिए कई सुविधाएं भी मिल रही हैं जिसमें प्रीपेड रिचार्ज करने पर प्लान के साथ में ओटीटी का भी फायदा उठा सकते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे यह प्लान अब तक का जिओ का सबसे अच्छा प्लान है.
एक से बढ़कर एक दिया प्लान
जिओ का नेटवर्क सबसे अच्छा नेटवर्क है और यह देश की हर एक कोने में मिल जाएगा, वही जियो अपनी ग्राहकों के लिए डाटा पैक, एंटरटेनमेंट पैक, कॉलिंग पैक का एनुअल प्लान जैसी कई रिचार्ज ऑफर करता है, वही जिओ लंबे समय से रिचार्ज प्लान के साथ में कुछ बेनिफिट भी लोगों को दे रहा है जिसकी वजह से लोग और भी ज्यादा जिओ की तरफ आकर्षित हो रहे है. जियो अपने बेनिफिट में ओटीटी सब्सक्रिप्शन Disney प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में देता है.
इस लिस्ट में अभी तक कुछ ऐसे 7 प्लान शामिल है जिनकी जानकारी आपको नहीं होगी लेकिन आज हम आपको इन सभी प्लान के बारे में बताने वाले हैं और लोग इन प्लान को सबसे ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं लोग विश्व कप मैच का फायदा भी disney+ हॉटस्टार पर ले रहे हैं.
598 रुपए वाला प्लान ग्राहकों की है सबसे बड़ी पसंद
हम जिस प्लान के बारे में बताने वाले हैं यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ में है जिस पर 2GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा. यह प्लान आपको मात्र 598 रुपए में ही 28 दिनों के लिए मिल जाएगा इसमें और भी कई प्रकार के बेनिफिट शामिल है जिन्हें यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी देखें--केनरा बैंक ने दिवाली से पहले दिया ग्राहकों को तोहफा, रिवाइज की FD की ब्याज दरें
1 साल तक फ्री उठाएं disney+ हॉटस्टार का फायदा
इस प्रीपेड रिचार्ज से आप 28 दिन तक फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ ले सकते हैं वही आपको 1 साल तक डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. कंपनी इस पैक में 1 साल की ओटीटी सब्सक्रिप्शन का ऑफर देता है इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं.