Movie prime

बहुत ही कम कीमत में मिल रहे हैं LG, Samsung के टीवी और फ्रिज ,चल रही है यह सेल ,अभी उठायें फायदा .... 

LG, Samsung TVs and fridges are available at very low prices, this sale is going on, take advantage now....

 
AS

Join Our Telegram Channel ..  

भारत में इस समय पर त्योहारों का मौसम चल रहा है, और इस समय पर बाजार में खरीदारी भी अच्छी खासी चल रही है, लोगों की अच्छी खासी भीड़ मार्केट में इस समय पर दिखाई दे रही है. त्योहारों के सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेजन में  पहले ही सेल शुरू हो चुकी है लेकिन अब बहुत जल्दी ही विजय सेल भी शुरू होने वाली है जिसका फायदा आप लोग ले सकते हैं. 

इन सेल में आपको महंगे कीमत की चीज कम रुपए में मिल जाती हैं, क्योंकि इनमें अच्छी खासी छूट देखने को मिलती है. आप टीवी फ्रिज, कूलर, गीजर एक जैसी कई घरेलू उपकरण को 60% की छूट के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन अब विजय सेल भी शुरू होने वाली है जिस पर आपको अच्छी खासी छूट मिलेगी, डिस्काउंट के साथ ही चुनिंदा कार्डों पर 7,5000 तक की छूट मिलेगी. 

टीवी पर मिल रहा है अच्छा खासा डिस्काउंट 

AS

विजय सेल पर टीवी पर अच्छा खर्चा डिस्काउंट मिल रहा है इस नवरात्रि की सेल में LG, Vise और Sansui भारी छूट मिल रही है.LG के 43-इंच 4K टीवी पर 23% छूट के बाद 61,990 रुपये की जगह 47,690 रुपये में मिल रहा है. वही Vise के 32-इंच QLED TV पर 59% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

यह भी देखें--गेहूं की बाली वाला 1 रुपये का सिक्का बना देगा आपको रातो-रात लखपति, 1 सिक्के के बदले मिल रहे हैं 65 लाख रुपये , जानिए ... 

इस छूठ के चलते अब 44,000 का टीवी 17,900 में मिल रहा है वही Sansui के 32-इंच स्मार्ट TV पर 49% छठ के बाद में अब 21,409 रुपए का टीवी 10,900 में मिल रहा है. इसके  साथ ही अन्य उपकरणों पर भी अच्छी खासी छूट मिल रही है जिसमें स्पीकर भी शामिल है. 

स्पीकर पर मिल रहा है अच्छा खास ऑफर

AD

विजय सेल में स्पीकर्स पर अच्छी खासी छूट मिल रही है स्पीकरों में JBL और boAt के स्पीकर शामिल है, JBL Cinema SB190 2.1 Channel साउंडबर पर 28% झूठ के बाद अब 28,000 का स्पीकर 19,000 में मिल रहा है.boAt Aavante Bar Theme पर 18%  छठ के साथ में अब 22,000 का स्पीकर ₹9,000 में मिल रहा है वहीं boAt के स्पीकर पर 50% की छूट चल रही है. 7,000 का स्पीकर अब आपको 3,500 रुपए में मिल जाएगा.

यह भी देखें--सुहागरात के दिन जब पवन सिंह हो गए गुस्सा , मनाने के लिए अक्षरा सिंह ने अपनाया ये तरीका ,देखिये वीडियो ....