Google Map पर बदला ‘India’ का नाम, अब सर्च करने पर तिरंगे के साथ दिख रहा ‘Bharat’…..
Name of 'India' changed on Google Map, now 'Bharat' is visible with tricolor on search...

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
दिल्ली में जब से G-20 सम्मेलन हुआ है तभी से सरकार ने 'इंडिया' और 'भारत' नाम को लेकर खूब विवाद हुआ है। इसके बाद में राजनीतिक पार्टियों में भी चहल पहल देखी गई और माहौल बहुत ही ज्यादा गर्म हो गया था. पक्ष और विपक्ष में भी तीखी बहस हुई थी, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर 'इंडिया' का नाम बदलकर 'भारत' नहीं किया गया है, लेकिन इसे लेकर गूगल मैप पर अब अलग ही संकेत दिए जा रहे हैं और गूगल मैप पर इंडिया का नाम 'भारत' दिख रहा है.
गूगल मैप पर सर्च करने पर दिखा 'भारत'
दरअसल में अगर आप गूगल में पर 'भारत' लिखकर सर्च करेंगे तो 'दक्षिण एशिया में एक देश' लिखा हुआ मिलेगा और उसके साथ में तिरंगे की तस्वीर भी दिखाई देगी. लेकिन इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि आपका गूगल मैप हिंदी में किया हुआ है या फिर अंग्रेजी में है. गूगल मैप पर आप चाहे हिंदी में 'भारत' लिखें या फिर अंग्रेजी में आपको इंडिया का नक्शा और साथ में तिरंगा झंडा दिखाई देगा.
कैसे काम करता है यह सिस्टम?
अगर आप गूगल नक्शे में अंग्रेजी में 'BHARAT' लिखकर सर्च करते हैं तो आपको रिजल्ट के तौर पर देश के नक्शे के साथ में 'इंडिया' लिखा हुआ नजर आएगा. वही अगर आप नक़्शे में हिंदी वर्जन में 'भारत' लिखकर खोजते हैं तो नक़्शे के साथ 'भारत' बोल्ड अक्षरों में लिखा हुआ दिखेगा.
गूगल ने नहीं दिया अभी तक कोई बयान
आपको बता दें कि आप गूगल ही नहीं आप किसी भी अन्य टेक कंपनी या फिर किसी प्लेटफार्म पर भारत और इंडिया लिखकर सर्च करते हैं तो आपको जवाब सैम ही मिलेगा. वहीं अगर कोई भी यूजर गूगल ट्रांसलेटर, गूगल न्यूज़ या फिर गूगल सर्च में जाकर 'इंडिया' और 'भारत' लिखता है तो रिज्लट एक जैसा ही मिल रहा है, अभी तक गूगल की तरफ से ऐसा कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन जल्दी ही कोई बयान जारी किया जा सकता है.