Onion Price : सरकार द्वारा जारी किया गया प्याज का नया रेट , यहां पर आधार कार्ड दिखाकर मिल रहा प्याज मात्र 25 रुपये किलो के हिसाब से....
Onion Price: New rate of onion released by the government, now everyone will get only Rs 25 per kg.

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
इस समय पर प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं आम आदमी प्याज खाने के लिए तरस रहा है, अगर आप भी प्याज से परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि NCCF ने अब प्याज के नए दाम जारी कर दिए हैं और अब प्याज दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में बेहद ही कम रेट में मिलेगी अब NCCF और NAFED ₹25 किलो हिसाब से बेची जाएगी. सरकार इस कदम से अब जनता को राहत देना चाहती है और इस नए रेट से आम आदमी प्याज को भी आराम से ले सकेगा.
100 जगह पर कम हुई प्याज की कीमत
दरअसल में केंद्र सरकार के द्वारा NCCF की तरफ से 100 इलाकों में ₹25 किलो के हिसाब से बिक्री शुरू कर दी गई है दिल्ली एनसीआर के अलावा जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक प्याज की बिक्री भी बढ़ गई है. अगर पिछले दो हफ़्तों में देखा जाए तो NCCF के द्वारा जयपुर, श्रीनगर, वाराणसी और दिल्ली एनसीआर में पेटीएम और माय स्टोर के जरिए ओपन नेटवर्क के द्वारा प्याज की बिक्री शुरू कर दी है, जिसके द्वारा अब ऑनलाइन पर आज बेचा जा रहा है.
नई फसल आने के बाद कम होगी प्याज की कीमत
NCCF के द्वारा अब तक 416 प्याज की VAN चलाई जा रही है और सस्ता प्याज बेचा जा रहा है अब तक रिटेल मार्केट में 2,219 टन प्याज बेचा जा चुका है. वहीं देश में नई फसल के होने तक प्याज की रेट ₹80 किलो रहेंगे , देश के ज्यादातर राज्यों में प्याज के दाम यही चल रहे हैं.इसलिए NCCF सरकार के इस साल के 5 लाख टन स्टॉक हुए प्याज को जनता को बेच रहा है।
अगर देश में प्याज की खुदरा कीमत की बात की जाए तो इस समय पर 59.56 रुपए चल रही है, जिसमें अगर इसकी अधिकतम मूल्य की बात की जाए तो ₹88 रुपए किलो और न्यूनतम मूल्य 18 रुपए किलो रहे हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपए प्रति किलो चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के महीने में प्याज की कीमत कम हो सकती है.
यह भी देखें--Dream 11 पर ऐसे बनाएं टीम, किसी का बाप नहीं रोक पायेगा जीतने से – Dream11 Team