दुनिया के सबसे महंगे बाथरूम में नहाती हैं नीता अम्बानी ,छिपा हुआ है एक रहस्य ,देखिये इसके अंदर की तस्वीरें …

आज के समय में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जी को पूरी दुनिया भर में जाना जाता है! क्योंकि वह देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक है! ऐसे मैं आपको बता दे मुकेश अंबानी जितने साधारण लुक में रहते हैं उनकी पत्नी नीता अंबानी (Mukesh Ambani Wife Neeta Ambani) उतनी ही शान से अपनी जिंदगी को जीते हैं फिर चाहे वह महंगे महंगे कपड़े हो या फिर ज्वैलरीज हो या फिर कोई और सामान हो, नीता अंबानी अपनी जिंदगी को काफी ऐसो आराम से जीती है.
लेकिन आज हम आप सभी लोगों को मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं! दरअसल जब मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीलिया को बनवाया था तो उसी दौरान उनकी पत्नी नीता अंबानी ने विशेष तौर पर बाथरूम को बनाने मैं ध्यान रखा था! क्योंकि नीता अंबानी की बाथरूम में पूरी तरीके से सुविधा उपलब्ध है! क्योंकि उनका यह बाथरूम आधुनिक तकनीकों से भरपूर है क्योंकि इस बाथरूम में कंप्यूटर द्वारा तापमान और शोवर का नियंत्रित होता है.

आम बाथरूम से बिल्कुल अलग है Nita Ambani का बाथरूम…
दरअसल नीता अंबानी के एंटीलिया (Nita Ambani Antilia) के बाथरूम में दीवार पर स्क्रीन सेवर लगा हुआ है जिस पर आप नहाते हुए प्रकृति के नजारे भी देख सकते हैं, और इन सब चीजों को देखकर यह साफ तौर पर पता चल जाता है! नीता अंबानी का बाथरूम आम बाथरूम की तरह नहीं है क्योंकि इस बाथरूम में जिसमें संसार के सारे सुख समाहित है.
Neeta Ambani के बाथरूम में हैं यह सब सुविधाएं…

नीता अंबानी (Nita Ambani) के इस बाथरूम की खास बात तो यह है यह पूरा का पूरा कंप्यूटर से कंट्रोल होता है साथ में इसमें एक कंप्यूटर की स्क्रीन सेवर है जिसमें आप सभी अपने मन के मुताबिक कोई भी सीन सेट कर सकते हैं! आप इस बाथरूम में गाने भी सुन सकते हैं दूसरी तरफ इस बाथरूम में लगे नल और मार्बल से डेकोरेट किया हुआ है हालांकि नीता अंबानी के इस महंगे बाथरूम की कीमत के बारे में बात की जाए तो अभी तक के इसकी कोई भी जानकारी हमें नहीं मिली है.