अब UPI से भी हो रही है धोखाधड़ी, 1 साल में लगभग 1 लाख लोग हुए इसके शिकार ,जानिए इससे बचने का रास्ता ….

एक तरफ जहां बड़ी संख्या में लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डिजिटल ट्रांजैक्शन में लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग, हॉलिडे प्लानिंग, फूड ऑर्डरिंग, ग्रॉसरी ऑर्डरिंग समेत हर चीज के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन किया जा रहा है।
लगा रहे है चपत….

लेकिन अगर आप डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है, जरा सी गलती आपको महंगी पड़ सकती है। यूपीआई के जरिए पेमेंट में कई बड़े फ्रॉड सामने आए हैं। व्हाट्सएप स्कैम, पार्ट टाइम जॉब स्कैम, मूवी स्कैम के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है।
हजारों के साथ ठगी……

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में 84000 यूपीआई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं जबकि 2020-21 में 77000 यूपीआई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में 95000 यूपीआई फ्रॉड के मामले सामने आए हैं।
यूपीआई से बढ़ा फ्रॉड…..

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल के बाद यह फ्रॉड और बढ़ गया है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि स्कैमर्स लोगों से फोन में सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाते हैं, यूजर के ऐसा करते ही हैकर्स फोन पर कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और उनका ई-वॉलेट खाली कर देते हैं.
कस्टमर केयर से सावधान रहें…..
ज्यादातर मामलों में, स्कैमर कस्टमर केयर लोगों के रूप में सामने आते हैं, लोगों को उनके वैध खातों को ब्लॉक करने की धमकी देते हैं। वे केवाई के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड की जानकारी मांगते हैं।
क्यूआर कोड धोखाधड़ी….

इसी तरह स्कैमर्स आपको एक क्यूआर कोड भेजते हैं और आपसे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहते हैं। जैसे ही यूजर इस क्यूआर कोड को स्कैन करता है, आपको यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाता है, जैसे ही आप इसे डालते हैं, आपका पैसा खत्म हो जाता है।
धोखाधड़ी से कैसे बचें….
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी जालसाज या तो आपसे ओटीपी मांगेंगे या आपसे अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहेंगे। ऐसे में इन दोनों जानकारियों को कभी भी किसी अनजान शख्स से शेयर न करें। कोई भी लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें। आप किसे पैसे भेज रहे हैं, इस बारे में बहुत सावधान रहें, अपने आप को सुरक्षा मानकों पर अपडेट रखें।