प्यार की खातिर पार की सारी हदें , सौतेले भाई - बहन ने रचाई शादी , शादी के बाद किये चौंकाने वाले खुलासे ....
Crossed all limits for love, step brother and sister got married, made shocking revelations after marriage....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
कभी-कभी आप अपने आस पड़ोस से कुछ ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं, हाल ही में हरियाणा में एक ऐसी शादी हुई है जिसको जानने के बाद में सभी लोग हैरान हो गए हैं, एक सौतेली भाई बहन ने आपस में शादी करके सभी को हैरान कर दिया है और अब इनकी फैसले से पिता काफी नाराज हैं, दोनों का कहना है कि बचपन में वे काफी लड़ाई करते थे जिसके चलते उनके मां-बाप की शादी टूट गई थी.
दरअसल में लड़की ने पिता पर आरोप लगाया है कि उसके पिता ने चार शादियां की हैं उसने बताया कि जब वह 13 साल की थी तब उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और उस समय पर उसका एक सौतेला लड़का था जिसकी उम्र 15 साल थी. उसने बताया कि उसका पिता उसकी सौतेली मां से 3 साल बाद अलग हो गया.
लेकिन बेटी ने अपनी सौतेली मां से संपर्क बनाए रखें और उनसे जुड़ी रही और जब वह कॉलेज की दूसरे साल में थी तो अपनी सौतेली मां के घर आई , जहां पर उसकी मुलाकात उसकी सौतेले भाई से हुई और उसके बाद में दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. शुरुआत के समय पर उसकी सौतेली मां को उन दोनों के रिश्ते पर गुस्सा आया लेकिन बाद में वह मान गई अब लड़की के पिता उससे नाराज हैं.
यह भी देखें--Dream 11 पर ऐसे बनाएं टीम, किसी का बाप नहीं रोक पायेगा जीतने से – Dream11 Team