Movie prime

दोबारा से शुरू होने वाले हैं 1,000 के नोट ,रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कही यह बात ,जानिए ....  

Rs 1,000 notes are going to be introduced again, Reserve Bank of India said this in its report, know....

 
as

Join Our Telegram Channel ..  

कुछ दिन पहले 1000 के नोट को लेकर खबर आई थी कि यह दोबारा से शुरू होने वाला है और इसका प्रचलन दोबारा चालू हो जाएगा, लेकिन आरबीआई द्वारा आई एक रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब 1000 का नोट वापस नहीं चलेगा. ए एन आई एजेंसी ने बताया है कि आरबीआई ऐसे किसी प्लान के बारे में अभी नहीं सोच रही है यानी अब स्पष्ट हो गया है कि 1000 के नोट को वापस करने की कोई भी योजना नहीं बनी है. 

दरअसल मैं आपको बता दें कि सन 2016 में आरबीआई ने 500 के नोट के साथ ही 1000 के नोट का चलन भी बंद कर दिया था, और उस समय लोगों को काफी दिक्कतें भी हुई थी 1000 के नोट के बाद ही 2000 के नोट का चलन हुआ. इसके अलावा 500 के नोट का चलन हुआ जिसके कलर चेंज कर दिए गए. 

as

हालांकि आरबीआई ने 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला इसी साल लिया था और 2000 के रुपए का नोट बंद होने की वजह से अब लोग यह कयास लग रहे हैं कि 1000 के नोट का चलन वापस होगा लेकिन आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पुष्टि कर दी है कि 1000 का नोट दोबारा से चलाने की कोई योजना नहीं है, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यह सब अटकलें हैं फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

यह भी देखें--सुहागरात के दिन जब पवन सिंह हो गए गुस्सा , मनाने के लिए अक्षरा सिंह ने अपनाया ये तरीका ,देखिये वीडियो ....