Movie prime

इज़राइल-फिलिस्तीन युद्ध में पिछले 2 दिनों में इतने लोगों की हुई मौत, नेपाल के करीब  12 छात्र हुए लापता ,हालात हुए बहुत ज्यादा ख़राब ,जानिए... 

So many people died in the Israel-Palestine war in the last 2 days, about 12 students from Nepal went missing, the situation became very bad, know...

 
a


इजरायल और फिलिस्‍तीन के बीच हालात बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए हैं. पिछले दो दिनों से लगातार ही युद्ध चल रहा है और इजरायल पर हमास के हमले में अभी तक 600 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हमास आतंकियों ने इजरायल पर कब्जा करने का एक प्लान बना लिया है और इन आतंकवादियों ने शनिवार सुबह इजरायल के अलग-अलग 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं, और अब इजरायल के पीएम ने एक बयान जारी किया है जिसमें पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, इजरायल के साथ में भारत और कई देश इस मुश्किल स्थिति में साथ में खड़े हुए हैं. 

इजराइल में हमास के हमले के बाद में नेपाल के 12 छात्र हुए लापता 

नेपाल के विदेश मंत्री  एन. पी. सऊद में रविवार को कहा कि दक्षिणी इजरायल में नेपाल के कई छात्र पढ़ते हैं और अब हमास के हमले के बाद में नेपाल के 12 छात्र के लापता होने की आशंका है.गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में इजरायल के करीब 350 सैनिकों की मारे जाने की पुष्टि हुई है और 1900 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. 

मुद्दे का हमला हल करने में नाकामयाब रहा संयुक्त राष्ट्र 

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीन के मुद्दे को सुलझाने में सफल रहा है, समाज के आतंकियों द्वारा इजराइल पर हमला करने के बाद में अब्दुल्ला ने यह बात कही है. हमास के हमले के बाद ही इजरायल ने अपने बचाव के लिए हमला किया था और अब इसकी वजह से दोनों तरफ सैकड़ो से अधिक लोग मर चुके हैं. 

यह भी देखें--हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा, पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

100 नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया गया

अब्दुल्ला ने कहा है कि युद्ध हमेशा ही खतरनाक होता है और इसमें लोगों की जान जाती हैं, इस युद्ध में भी कई निर्दोष इजरायली मारे गए हैं और कई सारे फिलिस्तीन भी मारे गए हैं.युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.हमास समूह द्वारा अचानक किए गए आतंकवादी हमले में 100 नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया गया है.

यह भी देखें--Funny Jokes : रात में अगर मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए ,स्टूडेंट ने कहा- कम्बल ओढ़कर सो जाना चाहिए क्योंकि .....