Movie prime

नेता ने की मगरमच्छ से शादी , मनाई जाएगी सुहागरात ,आगे की रस्मों को कैसे निभाएगा ,जानिए …

 
नेता ने की मगरमच्छ से शादी , मनाई जाएगी सुहागरात ,आगे की रस्मों को कैसे निभाएगा ,जानिए …

देश विदेश में कल आजकल अजीब करनामी करने वालों की कमी नहीं है, और आजकल लोग ऐसे कारनामे कर रहे हैं जिसकी वजह से चर्चा में भी बने हुए हैं, सोशल मीडिया पर आजकल लोग बहुत ही जल्दी वायरल भी हो जाते हैं, हाल ही में कुछ ऐसी अजीब बात सुनने में आई है. जिसको जानने के बाद में आप भी हैरान हो जाएंगे, हाल ही में मेक्सिको के मेयर ने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है, उन्होंने किसी इंसान से नहीं बल्कि एक मगरमच्छ से शादी कर ली है और उन्होंने उसके साथ में डांस भी किया है.

मेयर ने की मगरमच्छ से शादी

दरअसल में मेक्सिको के मेयर सैन पेड्रो हुआमेलुला नगर के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने एक मादा मगरमच्छ से शादी कर ली है . जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है उनसे बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह उसको बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और मैं इस जिम्मेदारी को मानता हूं यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आप प्रेम के बिना शादी नहीं कर सकते मैं मगरमच्छ के साथ शादी करने के लिए तैयार हूं और वह एक राजकुमारी की तरह है.

शादी करने की है मान्यता

https://youtu.be/AowzDtVqOMs?si=3TykF8n1VeuHgqQj

आपको बता दें कि मेक्सिको में यह एक पारंपरिक मानता है जहां पर मादा मगरमच्छ से शादी करनी पड़ती है और उसको राजकुमारी माना जाता है, दरअसल में यहां पर चोंटल और हुआवे जैसे स्थानीय समूहों के मध्य शांति की प्रतिक के तौर पारंपरिक शादी विवाह पिछले 200 ,300 200 सालों से मनाया जा रहा है और इस परंपरा के अनुसार मेयर को चोंटल राजा का प्रतीक माना जाता है और इसलिए उन्हें मादा मगरमच्छ से शादी करनी पड़ती है और इस शादी को समृद्ध और खुशहाली का प्रतीक भी माना जाता है.

Chandrayaan-3 Latest Update : चंद्रयान-3 पर आया बड़ा अपडेट ,दुनिया हो जाएगी हैरान ,जानिए ….

इन समुदायों का मानना है कि मादा मगरमच्छ से शादी करने पर पृथ्वी के संग कनेक्ट होने वाली वर्षा और अच्छी फसल होती है, शादी के समय पर मगरमच्छ को दुल्हन की तरह तैयार किया जाता है फिर उसके संग शादी होती है इसके साथ ही इस शादी समारोह में मेहमान लोग भी खट्टे होते हैं और शादी का प्रोग्राम एक कस्बा हाल में किया जाता है जहां पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए जाते हैं.

funny Jokes : अर्ज किया है उसको आना होगा तो खुद ही चली आएगी ,अरे वाह-वाह ,उसको आना होगा ……