फिल्मी अंदाज में छलनी से चांद का दीदार पड़ा भारी, महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा अटक गई साँसे , देखिये वीडियो .....
The sight of the moon through a filmy style was overwhelming, something happened to the woman that left her breathless, watch the video...

करवा चौथ के मौके पर देश भर में महिलाओं ने इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया और सज धज कर खूब रील्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर किये , करवा चौथ के कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं ऐसे में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में एक महिला इतराती हुई छलनी में दीपक जलाकर फिल्मी अंदाज से करवा चौथ को मना रही है लेकिन तभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखने के बाद में सभी साँसे अटक जाती हैं.
छलनी में लग गई आग
दरअसल में इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे इट्स आरती साहू नाम के एक यूजर ने अपलोड किया है वीडियो में देख सकते हैं कि करवा चौथ के दिन हाथों में चूड़ी, बालों में गजरा लगाए हुए और सिल्क साड़ी पहने एक महिला नजर आती है. महिला पहले छलनी में आग लगाकर चांद की तरफ देखती है और फिर कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखने के बाद में सभी की सांस अटक जाती हैं. अचानक ही छलनी में लगी आग लपटों में नजर आने लगती है और जिसे देखने के बाद में महिला का चेहरे का रंग उड़ जाता है और वह चिल्लाने लगती है.
लोगों ने कहा ओवर एक्टिंग की दुकान
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वही इस वीडियो पर अभी तक 7 लाख से अधिक लाइक भी आ चुके हैं वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और महिला को ट्रोल भी कर रही है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'यह तो ओवर एक्टिंग की दुकान है'. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा की 'पहले कपूर रख लिया और अब चिल्ला रही है'. वहीं तीसरे ने लिखा कि 'भारतीय परंपराओं का मजाक बना कर रख दिया है'.
यह भी देखें--Free Gas Cylinder : दीवाली के मौके पर इन महिलाओं को मिलेगा फ्री में गैस सिलिंडर , जान लीजिए