दुनिया के ऐसे चार देश जहां पर नहीं मिलेगा आपको एक भी भारतीय निवासी , काफी दिलचस्प है बात ...
There are four countries in the world where you will not find a single Indian resident, this is quite an interesting thing...

Join Our Telegram Channel
दुनिया में करीब 195 देश है भारतीय लोग हर एक देश में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर एक भी भारतीय नहीं रहता है यहां पर भारत के लोग पर्यटक के तौर पर तो जाते हैं लेकिन यहां पर एक भी निवासी भारत का नहीं मिलेगा. अगर आप भी सोच रहे हैं कि दुनिया में ऐसे कौन से देश हैं जहां पर भारतीय नहीं रहते हैं तो आज हम आपको उसे आर्टिकल में बताने वाले हैं कि ऐसे चार देश हैं जहां पर आपको एक भी भारतीय निवासी नहीं मिलेगा.
बुल्गारिया
यहां पर हर साल भारत के लोग पर्यटक के रूप में जाते हैं, यह एक बहुत ही सुंदर देश है जहां पर ज्यादातर क्रिश्चियन आबादी है, इस देश में कोई भी आपको भारत का स्थाई निवासी देखने को नहीं मिलेगा. यह देश यूरोप का एक हिस्सा है.
सैन मरीनो
आपको बता दें कि दूसरे नंबर पर सैन मरीनो देश आता है जहां पर टूरिस्ट के तौर पर ज्यादातर संख्या में भारत के लोग जाते हैं, लेकिन आपको कोई भी भारत का स्थाई निवासी देखने को नहीं मिलेगा. यह भी एक यूरोप का हिस्सा है और इस देश की खास बात यह है कि यहां पर हर 6 महीने में सरकार बदल जाती है जो कि अपने आप में ही एक अजीब बात है.
यह भी देखें--सेविंग अकाउंट से धड़ाधड़ पैसे निकाल रहे लोग, RBI के इस फैसले का दिखा असर
तुवालू
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित है एक छोटा सा देश है जहां पर भारत का कोई भी स्थाई निवासी देखने को नहीं मिलेगा और इस देश की जनसंख्या भी ज्यादा नहीं है आपको बता दें कि इस देश की पूरी लंबाई 8 किलोमीटर है. भूकंप अथवा सुनामी के लिहाज से देखें तो यह एक संवेदनशील श्रेणी में आता है.
वेटिकन सिटी
यह दुनिया का सबसे छोटा देश है, और इस देश में मात्र 764 लोग रहते हैं. यहां पर ज्यादातर पॉप और कैथोलिक समाज के लोग रहते हैं लेकिन कोई भी आपको भारत का स्थाई निवासी देखने को नहीं मिलेगा. ईसाई समाज के लोग इसे सबसे ज्यादा पवित्र देश मानते हैं.