Movie prime

भारत में 50 रुपये में मिलने वाली इस बोरी की कीमत विदेशों में है 60,000 रुपये ,आखिर क्या है इसमें ,जानिए ....  

This bag, which is available for Rs 50 in India, is priced at Rs 60,000 abroad, know what is there in it.

 
a

फैशन की दुनिया में रोज हमें एक नया फैशन देखने को मिलता है ! कभी-कभी फैशन और ट्रेंड के नाम पर तो बहुत ही घटिया कपड़े बेचे जाते हैं , जिन्हें पहनने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।  लेकिन फिर भी समय के साथ-साथ कपड़े फैशन की दुनिया पहचान बन गए हैं , जिसकी वजह से हमें रोज एक नई और अजीबोगरीब ड्रेसेस देखने को मिलती हैं ,यह कपड़े जितने अजीब और अतरंगी होते हैं , उतने ही इनके कीमत भी काफी ज्यादा होती है।  आज आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ड्रेस देखने को मिलेगी, जिसे देख आप सोच में पड़ जाएंगे। 


भारत में इसका कई तरह से उपयोग किया जाता है , लेकिन इस आम सी चीज से प्लाजो बना अब हजारों की कीमत से बेचा जा रहा है , सोशल मीडिया पर इनकी खूब वायरल भी हो गई है। इन प्लाजो का लुक तो एक जैसा है लेकिन इनकी कीमत सुन आप हैरान रह जाओगे।  यह प्लाजो किसी खास कपड़े से नहीं बल्कि हमेशा भारत के हर घर में यूज होने वाली कॉमन सी चीज से बना हुआ है। इसकी ओरिजिनल प्राइस ₹50 से अधिक नहीं होगी !

फैशन के नाम पर बोरी बनी प्लाजो

डिजाइनर ने इसमें अपना नाम इसे डिजाइनर प्लाजो बना दिया है।  सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो आते ही काफी वायरल हो चुकी हैं ,और इनमें कई तरह के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं।  बात कर वायरल हो रही इस वीडियो की तो आप देख सकते हैं कि बोरी से प्लाजो बनाया गया है , इतना ही नहीं अक्सर जो बोरी पर अनाज और दालों का रेट लिखा होता है। वह भी सेम टू सेम लिखा हुआ है लेकिन फिर भी इस ₹50 की बोरी से इस प्लाजो की कीमत rs.60000 कर दी गई ! जो बोरी घर का सामान आदि चीजों के लिए यूज़ की जाती है। 

लोगों ने किये मजेदार कमेंट 


उसे फैशन के नाम पर बदल प्लाजो बना दिया गया है आज यही प्लाजो 60,000 का बिक रहा है।  इस प्लाजो की वीडियो के साथ ही कैप्शन में सवाल भी पूछा गया है कि “क्या आप इस बोरी को प्लाजो के लिए 60,000 खर्च करेंगे।  इस वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट किए हैं , जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “हमें कोई फ्री में भी देगा तो हम नहीं लेंगे”

यह भी देखें--तीसरी बार माँ बनने वाली हैं करीना कपूर ,बेबी बम्प देखने के बाद में लोगों ने किया जमकर ट्रोल ...