Movie prime

Funny Jokes : रात में अगर मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए ,स्टूडेंट ने कहा- कम्बल ओढ़कर सो जाना चाहिए क्योंकि ..... 

Funny Jokes: What should be done if a mosquito bites at night? The student said - one should cover himself with a blanket and sleep because...

 
a

Funny Jokes In Hindi : जैसा की आप सबको मालूम है जिंदगी के अंदर हंसना उतना ही जरूरी है जितना कि सांसे! क्योंकि आपकी हंसी आप को तंदुरुस्त बनाते हैं और स्वस्थ होने का मतलब यह है कि आपकी जो साँस है वह पूरी तरीके से सही रहती हैं! तो अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार इतनी बिजी लाइफ में हंसी के पल कहां से लेकर आए क्योंकि आदमी आज के समय में सुबह उठता है और रात तक या तो मोबाइल में या फिर अपने काम धंधे में लगा रहता है,क्योंकि आज का जमाना ही मोबाइल का जमाना आ चुका है आज हर कुछ मोबाइल पर ही मिल जाता है चाहे फिर वह फनी वीडियो हो या फिर कुछ चुटकुले (Funny Jokes In Hindi) हो! तो अगर आप भी उसी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपके लिए चुटकुलों की भरमार लेकर आए हैं जो आपको काफी अच्छे लगेंगे और आपको वह हंसी के पल दे सकते हैं जिसकी आप तलाश कर रहे हैं ताकि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और हमेशा ही स्वस्थ रहे.

इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

पहला मालिक: बाजरा.

इंस्पेक्टर: खराब खाना खिलाता है,

इसे गिरफ्तार कर लो.

दूसरा मालिक: चावल.

इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो.

संता (डरते हुए): हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं,

कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो…

यह भी देखें--Ias Interview 2023 : लड़की के शरीर का कौन सा अंग है जिसमें ऊँगली करने पर पानी निकल आता है ,जानिए लकड़ी ने क्या जवाब दिया ... 

छोटे संता ने सिगरेट शर्ट की जेब में छुपा ली.

संता: तुम सिगरेट पी रहे थे?

छोटा संता: नहीं तो….

संता: तो फिर तुम्हारे शर्ट से यह धुआं कौन निकाल रहा है?

संता: आपने बात ही दिल जलाने वाली की है…

a