Shivling Jalabhishek Niyam : शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय अवश्य रखें दिशा का ध्यान, वरना नहीं मिल पाएगा पूजा का फल
Shivling Jalabhishek Niyam: While offering water to Shivling, be sure to pay attention to the direction, otherwise you will not be able to get the results of the worship.

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
महादेव की भक्त दुनिया भर में आपको देखने को मिल जाएंगे और हमेशा ही भगवान शिव भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं जो भी भगवान शिव की सच्चे दिल से सेवा करता है उसका कल्याण अवश्य ही होता है. महादेव को सच्चे दिल से पुकारने वाले भक्तों की अवश्य ही सुनते हैं, वही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल का होना ही काफी माना जाता है , ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव पर एक लोटा जल चढ़ाने से भी ज्यादा खुश रहते हैं लेकिन पूजा अर्चना करते समय कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो पूजा काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है और आपको मनचाहा फल प्राप्त हो सकता है.
इस दिशा में खड़े होकर ना चढ़ाएं जल
भगवान शिव पर जल अभिषेक करते समय दिशा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है और शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिशा में खड़े होकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना काफी अच्छा रहता है और यह शुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में शिव जी का पीठ और कंधा होता है और इस कारण से ही शुभ माना जाता है.
दिशाओं का रखें विशेष ध्यान
हमेशा जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा की तरफ से जल चढ़ाते समय वह जल उत्तर दिशा की ओर शिवलिंग पर गिरे , और इस तरह से जल चढ़ाने पर भगवान काफी ज्यादा खुश रहेंगे वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि जल चढ़ाते समय जल की धारा को ज्यादा तेज ना रखें शिवलिंग पर धीरे-धीरे से जल चढ़ाएं.
यह भी देखें--फिल्मी अंदाज में छलनी से चांद का दीदार पड़ा भारी, महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा अटक गई साँसे , देखिये वीडियो .....
तांबे के लोटे से ना चढ़ाएं दूध
वही इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय तांबे की लोट का उपयोग बिलकुल भी ना करें साथ ही यह भी ध्यान रखें की पूजा के बाद में अगरबत्ती और धूप को शिवलिंग के ऊपर भूलकर भी ना रखें और हमेशा ही अगरबत्ती को शिवलिंग के नीचे रखें. ऐसा करना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है और भगवान शिव आप पर प्रसन्न रहते हैं.