देश के अरबपति रतन टाटा ने आखिर क्यों नहीं की शादी ? इंटरव्यू में किया खुलासा , इस लड़की से करते थे सच्ची मोहब्बत ....
Why did the country's billionaire Ratan Tata not marry? Revealed in the interview, he was truly in love with this girl....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
भारत के सबसे बड़े और मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अपनी सादगी के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, उन्होंने एक बड़ा साम्राज्य अकेले ही खड़ा किया है उनका कोई परिवार वाला भी उनके साथ शामिल नहीं था. टाटा ग्रुप आफ चेयरमैन रतन टाटा ने अपना पूरा जीवन टाटा कंपनी को समर्पित कर दिया है यहां तक कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है जिसके पीछे के कई कारण हो सकते हैं और लोग इन कारण को जानना भी चाहते हैं कि आखिर इतनी सादगी वाले इंसान ने शादी क्यों नहीं की है?
इतने सक्सेस बिजनेसमैन ने अपनी शादी नहीं कि इस बात को जानने के लिए लोगों के अंदर काफी दिलचस्पी भी रहती है लेकिन ऐसा माना जाता है कि रतन टाटा ने किसी से प्यार किया था और उनको वह प्यार नहीं मिल पाया इसके बाद में उन्होंने जीवन भर अकेले रहने का फैसला लिया और दुनिया के सामने सच्चे प्यार की मिसाइल पेश कर दी ,आईए जानते हैं आखिर क्यों रतन टाटा को नहीं मिला प्यार?
अपनी प्रेम कहानी के बारे में क्या कहा रतन टाटा ने?
दरअसल में एक इंटरव्यू के दौरान जब रतन टाटा से बातचीत की जा रही थी तब उन्होंने बताया कि जब वह लॉस एंजिल्स में आर्किटेक्चर फर्म में काम कर रहे थे तो उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी और उनको उस लड़की से बहुत ही गहरा प्यार हो गया था, वह उस लड़की के प्यार में पूरी तरह से डूब गए थे और उससे शादी करना चाहते थे.
लेकिन इस समय पर उनकी दादी की तबीयत खराब हो गई और वह अपनी दादी के लिए भारत लौट आए जो की 7 साल से बीमार थी लेकिन कुछ समय बाद ही जब दादी की तबीयत ठीक हो गई तो वे लॉस एंजिल्स गए और अपनी गर्लफ्रेंड को भारत लाने के बारे में सोचा, लेकिन जब किस्मत खराब हो तो प्यार मिलना मुश्किल होता है उसी समय पर सन 1962 में भारत और चीन का युद्ध चल रहा था लड़की के माता-पिता ने उसे भारत भेजना अच्छा नहीं समझा और उनका रिश्ता टूट गया.
यह भी देखें--आखिर सड़क के बीच में ये ‘रिफ्लेक्टर लाइट’ क्यों लगे रहते? कारण जानकर हो जायेंगे हैरान ...