कुत्ते आखिर रात मे ही क्यों रोते है, क्या उन्हे आत्माएं दिखती है? जानिए क्या है कारण
Why do dogs cry at night, can they see spirits? Know what is the reason

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
कुत्ते आखिर रात में क्यों होते हैं इसके कई कारण हो सकते हैं. जड़ों के दिनों में कुत्ते रात में अधिक रोते हैं और यह एक आम बात भी हो सकती है, वही बड़ी बुजुर्गों का यह भी मानना है कि रात में कुत्ते तभी रोते हैं जब उन्हें कोई डरावनी चीज दिखाई देती है, लेकिन अभी तक इस पर कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने नहीं आया है. लेकिन एक बात तो सत्य है कि वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और उनका यह रोना अंतर्निहित स्वभाव से जुड़ा हो सकता है।आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कुत्ते रात में क्यों रोते हैं?
दूसरे कुत्तों को देते हैं संदेश
कुत्तों का रोने का एक कारण यह भी होता है कि भी दूसरे कुत्तों को संदेश देते हैं कि उन्हें ठंड लग रही है, वैज्ञानिकों का यह मानना है कि वे अपने साथी कुत्तों को संदेश पहुंचाना चाहते हैं जिसके कारण भी रोते हैं. लेकिन अगर आपके आसपास भी कुत्ता रो रहा है तो आप उससे नाराज ना हो और उसे डंडा वगैरा से नहीं मारे.
भूख की वजह भी हो सकता है रोना
कुछ कुत्ते भूख की वजह से भी रोते हैं, वही दिन में कोई अगर उन्हें डंडा मार देता है और चोट पहुंचा देता है तो रात में यही चोट उनके दर्द का कारण भी हो सकती है जिसके कारण वह रो सकते हैं. वहीं सर्दियों में रात बहुत लंबी होती है जिसके कारण उन्हें खाना नहीं मिल पाता और यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है.
परिवार से बिछड़ना
वही ऐसा भी माना जाता है कि कुत्ते जब अपने परिवार वालों से बिछड़ जाते हैं तब भी रो सकते हैं और जब भी गली मोहल्ले में रहने वाले अपने साथियों से बिछड़ जाते हैं तब वे उन्हें याद कर कर रोते हैं. वहीं कुछ कुत्ते तो ऐसे होते हैं जब भी अपने मालिक से अलग हो जाते हैं तो वह सहन नहीं कर पाते और रोने लगते हैं.
यह भी देखें--Shivling Jalabhishek Niyam : शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय अवश्य रखें दिशा का ध्यान, वरना नहीं मिल पाएगा पूजा का फल