Movie prime

ज्यादा शराब पीने के बाद लोग उल्टी क्यों करते हैं? ये चीजे आपको भी जरुरी जाननी चाहिए , मौत का कारण भी हो सकती हैं ये गलतियां ... 

Why do people vomit after drinking too much alcohol? You should also know these things, these mistakes can also be the cause of death...

 
df
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

आज के समय पर शराब पीना एक आम आदत बन गई है, और ज्यादातर लोग शराब को पी रहे हैं. विदेश में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और लड़कियां भी शराब पीती हैं लेकिन अब यह सब भारत में भी देखना पड़ रहा है जहां पति-पत्नी , बेटा, बेटी सभी शराब पी रहे है. यह एक तरह का फैशन बन गया है लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि शराब के नशे में कुछ लोग अपने आप पर काबू नहीं कर पाते हैं और उल्टी कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी यह बात जानने की कोशिश की है कि आखिर शराब पीने के बाद में लोग उल्टी क्यों करते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर शराब पीने के बाद में लोग उल्टी क्यों करते हैं? 

शराब पीने के बाद लोगों को उल्टी क्यों होती है? 

sd

मेयो क्लिनिक के मुताबिक लगातार शराब पीने से अल्कोहल विषाक्तता बढ़ जाती है ज्यादा मात्रा में शराब पीना यदि पुरुष 2 घंटे में पांच ड्रिंक लेता है और महिला 2 घंटे में चार ड्रिंक लेती हैं तो शराब विषाक्तता हो जाती है. कभी-कभी आपको यह पता नहीं चल पाता है क्योंकि आप अधिक शराब की नशे में होते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि शराब पीना अगर आप बंद कर देते हैं तो पेट से शराब खून में मिलती रहती है और इसके कारण शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी बढ़ जाती है. 

यह भी देखें--Chanakya Niti: महिलाओं  की ऐसी 4 गन्दी आदतें , जो अच्छे घर को भी बना देती हैं नर्क , जान लीजिए.... 

एक रिपोर्ट के अनुसार शराब एक जहर है और यह जहर पेट संबंधित समस्याओं का कारण भी बन जाता है लंदन ब्रिज हॉस्पिटल के लंदन लिवर सेंटर के प्रोफेसर माइकल हेनेघन बताते हैं कि शराब ज्यादा पीना लीवर के लिए खतरनाक है बल्कि यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के लिए भी जहरीली है , वहीं अत्यधिक शराब पीने की वजह से ग्रासनली और पेट की परत में सूजन आ जाती है. 

as

वहीं अगर आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा शराब का सेवन करते हैं तो अल्कोहल विषाक्तता का खतरा होता है , और कई मामलों में तो लोग कोमा में भी चले जाते हैं वहीं शराब विषाक्तता के कारण लोग मर भी जाते हैं अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लें.

यह भी देखें--Railway Group A B C Vacancy: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में  भर्ती, बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका ,आवेदन 27 नवंबर तक