आखिर क्यों आता है भूकंप ,कैसे मिनटों में माप लेते हैं इसकी तीव्रता , जानिए ....
Why does earthquake occur, how its intensity is measured in minutes, know...

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
दुनिया के कुछ हिस्सों में आए दिन भूकंप आता रहता है और शुक्रवार को भी नेपाल के साथ-साथ उत्तर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए नेपाल में भूकंप के आने की वजह से 129 लोगों की जान चली गई. भूकंप के झटके इतने खतरनाक होते हैं कि लोग अपने परिवार से बहुत दूर चले जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भूकंप के समय पर इसकी तीव्रता को कैसे मापा जाता है? आज हम आपको बताने वाले हैं कि भूकंप की तीव्रता को कैसे मापा जाता है?
आखिर क्यों आता है भूकंप?
दरअसल में भूकंप आने की सबसे बड़ी वजह टेक्टोनिक प्लेट में हो रही तेज हलचल होती है, इसके अलावा भी अल्का के प्रभाव से ज्वालामुखी पर विस्फोट होना माइन टेस्टिंग और न्युक्लीअर टेस्टिंग प्रभावित होता है जिसके कारण भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. लेकिन कभी-कभी भूकंप के बड़े झटकों की वजह से लोगों की जान चली जाती हैं और बहुत बड़ा नुकसान भी हो जाता है.
ऐसे मापा जाता है भूकंप
दरअसल में आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता को मापने के लिए सीस्मोग्राफी का इस्तेमाल किया जाता है,सीस्मोग्राफी के द्वारा पृथ्वी के अंदर हो रहे हलचल का एक ग्राफ बनकर सामने आ जाता है और जिससे यह पता चल जाता है कि भूकंप की तरंगों की तीव्रता कितनी है या फिर यह कितनी देर तक अभी रहने वाला है जब धरती पर भूकंप आता है तो सीस्मोग्राफी कुछ हिस्सा छोड़कर बाकी बचे हुए हिस्से भी हिल जाते हैं और जो हिस्सा नहीं मिलता है उस हिस्से से तीव्रता माप जाती है.
यह भी देखें--Google Pay Earn Money: बिना किसी लफड़े के आसानी से घर बैठे गूगल पे से ₹60,000 हर महिने कमाए, सबसे आसान तरीका