Movie prime

आर्मी ट्रेनिंग के बाद क्यों हजारों की संख्या में इजरायली युवा पहुंच रहे भारत के इस इलाके में ,बन गया है मिनी इजरायल ,जानिए 

Why thousands of Israeli youth are reaching this area of India after army training, it has become mini Israel, know

 
a

हिमाचल प्रदेश एक टूरिस्ट प्लेस है जहां पर देश और विदेश से हजारों की संख्या में लोग आते हैं, और यहां की खूबसूरती का आनंद लेते हैं. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ियों और हरे-भरे इलाकों जिनको देखने के बाद में सुख की प्राप्ति होती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के कई इलाके ऐसे भी हैं जो मिनी इजरायल बन चुके हैं और यहां पर इजरायल के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आते हैं. 

हिमाचल प्रदेश में हजारों की संख्या में इजरायली टूरिस्ट घूमने फिरने आते हैं, हाल यह हो गया है कि अब यहां पर सड़कों पर भी साइन बोर्ड में हिब्रू लिखा हुआ जगह-जगह देखने को मिल जाएगा, जिससे आने वाले इजरायली सैलानियों को कोई दिक्कत ना हो, लेकिन फिर सवाल यह आता है कि भारत में घूमने के लिए कई स्थान है लेकिन इजरायल के लोग हिमाचल प्रदेश में ही घूमने क्यों पसंद करते हैं? 

2007 से बड़ी संख्या में आए इजरायली सैलानी 

दरअसल में आपको बता दें कि सन 2007 में फ्लिपिंग आउट नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनी थी. जो की मिनी इजरायल  के इर्दगिर्द ही घूमती है, हिमाचल प्रदेश का कसोल भी इसमें सबसे ऊपर है.कसोल मैं आपके छोटे-छोटे कमरों से लेकर बड़े होटल तक देखने को मिल जाते हैं, और यही इजरायली युवाओं के आकर्षण का केंद्र भी है. यहां होटल में इजरायली युवाओं को नशे से लेकर म्यूजिक और इजरायली खाना भी मिल जाता है. 

यह  भी देखें--'गदर 2' ,'जवान' और 'फुकरे 3' के बीच दब गई ये बड़ी फिल्म, 11 दिनों में की इतनी कम कमाई..

हिमाचल प्रदेश में आते हैं हर साल इतनी सैलानी

अगर कसोल की बात करें तो करें तो कसोल को 70 के दशक से मिनी हिप्पी टाउन भी कहा जाता है. ट्रैवल एसोसिएशन का कहना है कि इजरायल से हर साल हिमाचल प्रदेश में 30,000 से अधिक टूरिस्ट आते हैं, और यहां के पहाड़ी इलाकों का लुत्फ़ उठाते हैं, वही आपको बता दे की दिल्ली में स्थित इजरायल की एंबेसी ने कहा था कि आने वाले दिनों में 80000 से अधिक युवा हर साल हिमाचल आ सकते हैं. ये ज्यादातर 20 से 24 साल के होते हैं क्योंकि इनको आर्मी की ट्रेनिंग दी जाती है ,वहीं इजराइल में आर्मी ट्रेनिंग देना अनिवार्य है.

यह  भी देखें--स तरह घर बैठे बनाएं परिवार पहचान पत्र,मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ