बोल्ड अंदाज में Zomato डिलीवरी गर्ल ने बिना हेलमेट के चलाई बाइक ,लोगों का कम्पनी पर फूटा गुसा, वायरल हुआ वीडियो....
Zomato delivery girl rode bike without helmet in bold style, people got angry at the company, video went viral....

सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की जोमैटो की शर्ट पहने हुए बाइक चलाती नजर आ रही है. इस लड़की के बारे में कहा जा रहा है कि यह जोमैटो गर्ल है . वीडियो में देख सकते हैं की लड़की ने जोमैटो का एक बैग पीछे लटका रखा है वही जोमैटो की शर्ट भी पहन रखी है इस वीडियो के वायरल होने के बाद में लोग कई तरह की प्रक्रियाएं दे रहे हैं, और लड़की ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
मध्य प्रदेश का है यह वीडियो
दरअसल में यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं की लड़की ने जोमैटो की टी-शर्ट पहनी है और शॉर्ट डेनिम बॉटम पहना हुआ है. साथ ही उसके बाल खुले हुए हैं और माथे पर एक चश्मा भी लगाए हुए हैं. वहीं लड़की बिना हेलमेट पहने हुए ही बिंदास बाइक चला रही है. लड़की ने पीछे पीठ पर एक जोमैटो का बैग दी लटकता रखा है. वीडियो में देख सकते हैं कि लोग उसे बार-बार पलट कर देख रहे हैं और वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस लड़की को बिना हेलमेट पहने जोमैटो की डिलीवरी करने के आरोप में इंदौर पुलिस को टैग करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. वीडियो में लोग उसे देखकर काफी ज्यादा हैरान भी है क्योंकि आज तक किसी ने ऐसी जोमैटो गर्ल को नहीं देखा, आखिर यह कोई मार्केटिंग का अलग तरीका निकाला गया है.
यह भी देखें--आखिर ट्रक के किनारों पर क्यों लटकाये जाते हैं रबर बैंड, वजह जान उड़ जायेंगे होश ....
क्या यह मार्केटिंग का स्टंट है?
Indore #Zomato marketing head had this idea. He hired a model to drive around with an empty zomato bag for one hour in the morning and one hour in the evening. @zomato is on a roll... 😁😁 pic.twitter.com/kuwVpNzewu
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2023
सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने ट्वीट करके कहा कि यह एक मार्केटिंग का नया तरीका निकाला गया है और उसने दावा किया है कि जोमैटो कंपनी ने एक कैंपेन के तहत महिला मॉडल को हायर किया है, और उसने लिखा कि इस महिला मॉडल का काम सिर्फ दिन में दो बार सुबह और शाम को जोमैटो बैग और कपड़ों के साथ में बाइक चलाने का है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जोमैटो से आर्डर कर सकें.
आखिर क्या है सच्चाई?
Hey! We had absolutely nothing to do with this.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 17, 2023
We don’t endorse helmet-less biking. Also, we don’t have a “Indore Marketing Head”.
This seems to be someone just “free-riding” on our brand. Having said that, there’s nothing wrong with women delivering food - we have hundreds… https://t.co/xxNPU7vU8L
एक्स पर एक जोमैटो ब्वॉय ने लिखा कि हमारा जोमैटो गर्ल से कोई लेना-देना नहीं था और हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन भी नहीं करते हैं हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है. जिससे एक बात तो साबित हो गई कि यह कोई जोमैटो गर्ल नहीं है. उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि किसी ने हमारे ब्रांड का इस्तेमाल कर फ्री राइडिंग की है लेकिन महिलाएं अगर फूड डिलीवरी कर रही है तो कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हमारी पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपना परिवार का पेट पालने के लिए डिलीवरी करती हैं और हमें उन पर गर्व भी है.