इस वेबसीरीज ने ओटीटी पर रिलीज़ होते ही , मिर्जापुर ,पंचायत जैसी सीरीज की कर दी है छुट्टी ,आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर ....
As soon as this web series was released on OTT, it has left series like Mirzapur, Panchayat on top in IMDb rating....

JOIN US | |
Telegram | JOIN US |
Google News | JOIN US |
इस समय पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक वेब सीरीज पर काम ज्यादा चल रहा है और लोग भी वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रॉकेट बॉय, फैमिली मैन, मिर्जापुर और पंचायत जैसी वेब सीरीज ओटीटी पर देखने को मिल जाएँगी . इन वेब सीरीज में वह सारा मसाला देखने को मिलता है जैसा लोग देखना पसंद करते है अगर हिंदी की टॉप वेब सीरीज की बात की जाए तो 'मिर्जापुर' और 'पंचायत' टॉप पर बनी हुई है. मिर्जापुर वेब सीरीज को रिलीज हुए कई साल हो गए लेकिन अभी भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं.
'मिर्जापुर' वेब सीरीज ने मचाया था धमाल
'मिर्जापुर' वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी, जब इसकी पहला सीजन रिलीज़ हुआ था उस समय पर ओटीटी पर इस वेब सीरीज ने धमाल मचा दिया था, इस वेब सीरीज के डायलॉग और बोल्ड सीन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मिर्जापुर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, वहीं अब मिर्जापुर 3 के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, देवेन्दु मिश्रा , अली फजल जैसे एक्टर नजर आए थे.
लोगों की पहली पसंद बनी थी यह वेब सीरीज
मिर्जापुर वेब सीरीज की आईएमडीबी पर 8.5 रेटिंग है, लेकिन हाल ही में एक वेब सीरीज रिलीज हुई है , इस वेब सीरीज ने 'मिर्जापुर' और 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज को पीछे छोड़ दिया है. इस वेब सीरीज को प्राइम ओट पर रिलीज किया गया है. एस्पिरेंट्स एस 2 वेब सीरीज के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और हरी मैरिज हुई पार्ट 2 की लोग खूब तारीख भी कर रहे हैं लोगों से इसका जबरदस्त रिएक्शन देखा जा रहा है.
'एस्पिरेंट्स' वेब सीरीज लोगों की बन गई है पहली पसंद
यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के इर्द-गिर्द घूमती हुई है , जिसके पांच एपिसोड रिलीज हुए हैं , इसमें दिखाया गया है कि गन्ने के रस से बने एथेनॉल को पेट्रोल बनाकर बेचा जा रहा है जिससे देश का भविष्य बदल सकता है इस वेब सीरीज में टीवीएफ की अभिलाष शर्मा, नवीन कस्तूरिया जैसे स्टार मौजूद है. अगर आपने इसके पहले सीजन को देखा है तो आपको इसकी कहानी समझ में आ जाएगी.
यह भी देखें--Tiger 3 : 'जवान' और 'पठान' को धूल चटाएगी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' , एडवांस बुकिंग ने तोड़ डाला रिकॉर्ड .....
दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोकप्रियता
'एस्पिरेंट्स सीजन 2' को 24 अक्टूबर को ओट प्राइम पर रिलीज किया गया था ऑडियंस को इसके कंटेंट और एक्टर्स का अभिनय खूब पसंद आ रहा है आपको बता दे कि सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 9.2 की रेटिंग दी गई है. वेब सीरीज के सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रहे हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. इस वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया, नमिता दुबे, शिवंकित सिंह परिहार, अविनाश थपलियाल जैसे कलाकार नजर आए हैं.
यह भी देखें--Hasina Jahan: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की पत्नी का काला सच आया सामने, पहले किसी दुकानदार पर आया था दिल