Movie prime

New Ott Releases November : शानदार होगा फेस्टिवल सीजन,नवम्बर में रिलीज हो रही हैं  9 वेबसिरिज, कम पड़ जाएंगी छुट्टियां

New Ott Releases November: Festival season will be great, 9 webseries are being released in November, holidays will be short.

 
New Ott Releases November
Whatsapp   JOIN US                               
Telegram                                               JOIN US
Google News  JOIN US

New Ott Releases November: आने वाला नवंबर महीना ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) दर्शकों के लिए और भी बेहतर होने वाला है। इस महीने त्योहारों का सीजन (festival season) होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताएंगे। वे अपने परिवार के साथ इस त्योहारी सीजन में विभिन्न शैलियों में रिलीज होने वाली वेब सीरीज का भी आनंद ले सकेंगे।

All the Light We Cannot Seen

All the Light We Cannot Seen

यह webseries 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT platform Netflix) पर रिलीज होगी। इस वेबसीरीज की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) पर आधारित है जिसमें एक फ्रांसीसी महिला अपने पिता के साथ जर्मनी के कब्जे वाले पेरिस से भाग जाती है।

The Railway Man

Yash Raj Films के बैनर तले बनी ये फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. दिवंगत इरफान के बेटे बाबिल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 नवंबर को Netflix पर रिलीज होगी। इसकी कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।

Unicorn Academy

यह वेबसीरीज भी 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। कुल 8 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज सोफिया नाम की एक लड़की की कहानी बताती है जो जादू करती है।

Cigarett Girl

Cigarett Girl

वेबसीरीज 2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रिहित कुमला के उपन्यास पर आधारित, पीरियड ड्रामा सीरीज़ 1960 के दशक में इंडोनेशिया में तंबाकू उद्योग के खिलाफ लड़ाई पर आधारित होगी।

Takeshi's Castle

Takeshi's Castle एक जापानी शो ( Japanese show)है। जो काफी लोकप्रिय है. यह एक जापानी गेम शो है जिसका हिंदी वर्जन रिलीज होने वाला है। जिसमें जावेद जाफरी कमेंट्री करते नजर आएंगे. इसके अलावा टीटू मामा के किरदार में मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम नजर आएंगे। यह सीरीज 2 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

Scam 2003: The Telagi story2

Scam 2003: The Telagi story2

यह सीरीज 3 नवंबर को Sony Live पर उपलब्ध होगी। इसका पहला पार्ट काफी हिट साबित हुआ था. यह घोटाला देश का सबसे बड़ा स्टाम्प पेपर घोटाला था। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।

Apoorva

नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित एक सर्वाइकल थ्रिलर फिल्म है। यह 15 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar पर रिलीज होगी। इसमें तारा सुतारिया, अभिषेक बनर्जी, राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। 

Aarya Season 3

यह भी देखें --  Bold Webseries : भारत की अब तक की सबसे ज्यादा बोल्ड वेबसीरीज ,जो देगी आपको भरपूर आनंद ,कमरे की कुण्डी लगाकर अकेले में ही देखें…

राम माधवानी द्वारा निर्देशित एक क्राइम ड्रामा सीरीज़ (crime drama series) जिसमें सुष्मिता सेन मुख्य भूमिका में हैं। इसके पहले दो पार्ट बिल्कुल जबरदस्त साबित हुए थे. अब आप इसे 3 नवंबर को Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

यह भी देखें --स फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद में फैंस ने तोड़ डाली सिनेमाघर की सीटें ,लगाए जिंदाबाद  के नारे, देखिये वीडियो ...