करियर की दुश्मन बनी, दिया मिर्जा की ज्यादा ख़ूबसूरती

डेब्यू फिल्म

दिया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'रहना है तेरे दिल में' से की थी.

खूबसूरत एक्ट्रेस

दिया मिर्जा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं ..

दिया मिर्जा

लेकिन उनकी यह ख़ूबसूरती उनके करियर की दुश्मन बन गई .

'धक-धक' फिल्म

दिया ने फिल्म 'धक-धक' के प्रमोशन के दौरान किया बड़ा खुलासा

रिजेक्शन

उन्होंने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में ख़ूबसूरती की वजह से कई रिजेक्शन झेले हैं

दिया मिर्जा

दिया ने बताया कि 'मैं सुन्दर हूँ इसलिए कई डायरेक्टर ने मुझे फिल्म में कास्ट करने के लिए मना कर दिया था .

दिया मिर्जा

उन्होंने आगे बताया कि ' मैं 18 साल की थी जब मुंबई आई थी और अपना घर अकेले चलाती थी..