Karva Chauth 2023: हैवी ब्रेस्ट के लिए ये ब्‍लाउज डिजाइंस है कमाल और परफेक्ट

Blouse Designs

चलिए जानें वो कौन से डिजाइंस हैं जो हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के ब्लाउज सिलवाते समय काम आ सकते हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज़

हैवी ब्रेस्ट है तो नेकलाइन को लेकर फ्लैक्सिबल रहिए। बोट नेकलाइन, डीप वी नेकलाइन, शार्ट वी नेकलाइन, स्क्वेअर शेप नेकलाइन काफी अच्छे लगते हैं।

स्टोन वर्क ब्लाउज़

शमा सिकंदर स्टोन वर्क ब्लाउज़ में बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी ये ब्लाउज़ अपने कलेक्शन का हिस्सा बना सकते हे.

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज आपकी ब्रेस्ट को शेप देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करेगा।

टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन

ज्यादातर हैवी ब्रेस्ट साइज वाले वी-नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करते हैं, आप नेकलाइन में गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

नेकलाइन ब्लाउज

आप स्टाइलिश लुक के साथ छोटे नेकलाइन वाले ब्लाउज को कैरी करना चाहती हैं तो इस तरीके का ब्लाउज आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा।

हैवी ब्रेस्ट को सही शेप देने के लिए आपको ब्लाउज के डिजाइन को सोच-समझकर चुनना चाहिए।